एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ की गई लेकिन अब तक न तो किसी को गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि हम कई लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन अब तक न तो किसी को गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया। अगर कोई ठोस सूचना मिलेगी तो हम इस बारे में मीडिया को बताएंगे। चौधरी कुछ समाचार पत्रों में आई उन खबरों पर जवाब दे रहे थे जिनमें दावा किया गया है कि तंजील अहमद के एक संबंधी को हिरासत में लिया गया है।

इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी मामलों की जांच कर रहे तंजील अहमद को तीन अप्रैल को मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई। तब तंजील उप्र के बिजनौर शहर के पास एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। गोलीबारी में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

अतिरिक्त महानिदेशक ने गुरुवार को कहा था कि हत्या के पीछे कारण कोई ‘निजी मामला’ भी हो सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि कुछ सुरागों के आधार पर जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। हम धीरे-धीरे कुछ सुरागों पर आगे बढ़ रहे हैं, खास कर कुछ निजी मामलों के। फॉरेन्सिक सबूतों पर भी गौर किया जा रहा है। कुछ ऐसी चीजें हैं जो निजी मामले की ओर संकेत कर रही हैं।

साथ ही चौधरी ने यह भी कहा था कि पुलिस इस मामले में आतंकी हमला होने के कोण की जांच भी कर रही है और एक वरिष्ठ स्तरीय आतंकवाद निरोधक दस्ते का दल अन्य एजेंसियों के साथ मामले में काम कर रहा है। इस बीच, तंजील अहमद के मोबाइल फोन के डेटा की जांच भी की जा रही है। यह मोबाइल फोन गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हो गया था।