बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिये जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य के लिये विशेष पैकेज मांग नहीं, बल्कि प्रदेश का हक है।
कुमार ने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कहा कि बिहार को विशेष सहायता दिलाने के लिए मेरे प्रयासों को मोदीजी द्वारा याचना बताने पर मुझे इतना ही कहना है कि बिहार और बिहार की जनता के लिए अगर मुझे बार-बार याचक के तौर पर किसी के दरवाज़े जाना पड़े, तो इसमें मुझे कोई संकोच नहीं है।
While I will wait to hear details of the so called package announced by Modiji, I emphasize, special assistance is OUR RIGHT & not a favor
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 18, 2015
मुख्यमंत्री ने बिहार के लिए पैकेज एलान पर कहा, मुझे पैकेज के डिटेल का इंतजार है। स्पेशल पैकेज मांग नहीं हक है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर करारा प्रहार किया और कहा कि स्पेशल स्टेटस और पैकेज में फर्क होता है।
बिहार को विशेष सहायता दिलाने के लिए मेरे प्रयासों को मोदीजी द्वारा याचना बताने पर मुझे इतना ही कहना है कि (1/2) — Nitish Kumar (@NitishKumar) August 18, 2015
वादा तो स्पेशल स्टेटस का किया गया था। उन्होंने कहा कि पैकेज का एलान उसी तरह है, जिस तरह लोकसभा चुनाव के समय विदेशों से काला धन लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने का एलान था।
बिहार और बिहार की जनता के लिए अगर मुझे बार बार याचक के तौर पे किसी के दरवाज़े जाना पड़े तो इसमें मुझे कोई संकोच नहीं है (2/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 18, 2015
उन्होंने इसे बिहार के लोगों के लिये एक और जुमला करार दिया।
Also Read: मोदी का बिहार को 1.65 लाख करोड़ का तोहफा, जेडीयू ने कहा ‘यह है राजनीतिक रिश्वत’