वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश कर दिया है। यह उनके कार्यकाल का लगातार छठा बजट था। पीएम मोदी ने बजट पेश किए जाने के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि यह बजट महिलाओं, किसानों, गरीब वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया है। बजट पर बिहार सीएम और एनडीए के ताज़ा तरीन साथी नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है और मोदी सरकार की तारीफ़ों के पुल बांधे हैं।

क्या बोले नीतीश कुमार?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स के ज़रिए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है।

नीतीश कुमार ने बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाए जाने को अच्छा कदम बताते हुए लिखा,”इससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। तीन नए रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर की शुरूआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से हो सकेगा।”

पीएम आवास योजना की तारीफ

नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, ” सरकार द्वारा मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। इसके तहत किराए के घरों एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा। साथ ही उद्योगों के विकास के लिए स्टार्ट अप के टैक्स स्लैब में 1 साल की छूट से औद्योगिक विकास के कार्यों को गति मिलेगी तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढेंगे। मनरेगा के बजट में वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।”

नीतीश कुमार ने हाल ही में आरजेडी का साथ छोड़ बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी। इससे पहले वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे लेकिन अब एनडीए का हिस्सा हो गए हैं।