बिहार में नीतीश कुमार की पलटी के बाद तेजस्वी यादव का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जो काम पूरे देश में नहीं हुआ, वो हमने किया। उनकी तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया है कि अभी भी खेल बाकी है, जो मैं कहता हूं वो करके दिखाता हूं। अब इस बयान के बड़े मायने हैं, बताने के लिए काफी है कि तेजस्वी के मन में कुछ चल रहा है। अभी भी कोई बड़ा खेल हो सकता है।
वैसे तेजस्वी का ये बयान कोई पहली बार नहीं आया है। जब से नीतीश कुमार द्वारा पलटी मारी गई है, कई मौकों पर तेजस्वी ये बोल चुके हैं। उन्होंने इससे पहले भी कहा था कि खेल होनाे वाला है। उस समय तो माना जा रहा था कि जेडीयू में तोड़ कर वे बहुमत साबित कर देंगे। फिर लगा कि मांझी को साथ बहुमत के करीब आया जाएगा। लेकिन जब ये दोनों विकल्प बंद हो चुके हैं, उस स्थिति में फिर तेजस्वी का बोलना कि खेल होगा, सभी को हैरान कर गया है।
लेकिन राजनीति क्योंकि अनिश्चिताओं का खेल है, ऐसे में किसी भी बड़े नाटकीय मोड़ को नकारा भी नहीं जा सकता। अभी तक लालू प्रसाद यादव की तरफ से तो कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन तेजस्वी मानकर चल रहे हैं कि उनके आरजेडी के सभी मंत्रियों ने बहुत शानदार काम किया है। उनकी तरफ से शिक्षा की दिशा में ऐसा काम हुआ, जो पूरे देश में नहीं हुआ। उन्होंने साफ कहा कि सबसे ज्यादा नौकरियां भी आरजेडी द्वारा दी गई। उन्होंने तंज कसा कि 17 साल तक बीजेपी और नीतीश साथ थे, तब जो काम नहीं हुआ वो पिछले 17 महीने में पूरे किए गए।
जानकारी के लिए बता दें कि नीतीश कुमार थोड़ी देर में शपथ लेने वाले हैं। 24 साल में वे 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ बीजेपी की तरफ से दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे जिसमें विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी शामिल हैं।