Nitish Katara Murder Case: बाहुबली नेता डी.पी. यादव के बेटे विकास ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर गाजियाबाद में अपने सहपाठी की शादी से नीतीश का अपहरण कर लिया था और उसकी हत्या कर दी थी। इस हत्या की वजह यह थी कि नीतीश कटारा के साथ विकास यादव की बहन से संबंध थे।

वहीं विकास यादव की याचिका को लेकर नीतीश कटारा की नीलम कटारा ने अपने आवेदन मे कहा कि विकास ने झूठी और मनगढ़ंत जानकारी साझा की है; उन्होंने यह दिखाने के लिए दो तस्वीरें प्रस्तुत कीं कि वास्तव में उनकी शादी 5 जुलाई को नोएडा के सेक्टर 74 में ‘द ऑरा’ में हुई थी। वहीं विकास के वकील ने दावा किया कि 5 जुलाई की तस्वीरें उसके सगाई समारोह की थीं।

आज की बड़ी खबरें

अंतरिम जमानत पर बाहर था नीतीश कटारा

गौरतलब है कि 9 सितंबर को हाईकोर्ट ने विकास की अंतरिम ज़मानत बढ़ाने की याचिका को मुख्य रूप से विचारणीयता और अधिकार क्षेत्र के आधार पर खारिज कर दिया था। वह अपनी बीमार माँ की देखभाल के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम ज़मानत पर बाहर था।

नीतीश कटारा की मां ने क्या कहा?

जस्टिस रविंदर डुडेजा के समक्ष बहस करते हुए नीलम की ओर से पेश वकील वृंदा भंडारी ने कहा कि विकास की शादी जुलाई में हुई थी लेकिन अंतरिम जमानत का लाभ लेने के लिए उसने जानबूझकर दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष झूठा बयान दिया कि उसकी शादी 5 सितंबर को होने वाली है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया और न्याय प्रशासन की पवित्रता में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई।

नीलम ने दिल्ली उच्च न्यायालय से विकास के खिलाफ बीएनएस धारा 227 (झूठे साक्ष्य देना), 231 (झूठे साक्ष्य देना या गढ़ना), 234 और 235 (झूठा प्रमाण पत्र) के तहत अपराध करने के लिए जानबूझकर और जानबूझकर शपथ पर झूठे बयान देने के साथ ही अंतरिम जमानत का अनुचित लाभ उठाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से झूठे सबूत पेश करने के लिए “उचित आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की।

सुनाई गई है 20 साल की सजा

जस्टिस डुडेजा ने दिल्ली पुलिस और विकास को नोटिस जारी किया और पुलिस को विकास की शादी की तारीख की पुष्टि करने और अदालत के समक्ष स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 2016 में सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में विकास और उसके चचेरे भाई विशाल को बिना किसी छूट के 25 साल की जेल की सज़ा सुनाई। एक अन्य सह-दोषी सुखदेव पहलवान को भी इस मामले में 20 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई।