केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़कें देश की संपत्ति है और इसकी क्वॉलिटी से समझौता नहीं किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को चेतावनी दी कि अगर सड़कें खराब हुईं तो वह इससे जुड़े कॉन्ट्रैक्टर पर बुलडोजर चढ़वा देंगे। वह तुहीन ए सिन्हा की किताब ‘इंडिया इंस्पायर्स’ के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। यह किताब बतौर मंत्री गडकरी की ओर से किए गए पहलों पर आाधारित है। गडकरी ने कहा, ‘हमने अब तक लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर दिया है। और मैं एक बात गर्व के साथ कह सकता हूं कि अब तक किसी कॉन्ट्रैक्टर को ऑर्डर मांगने के लिए मेरे दिल्ली ऑफिस में नहीं आना पड़ा। और ये मैं बिलकुल अभिमान के साथ कह सकता हूं।’

गडकरी ने आगे कहा, ‘लेकिन एक बात और भी है जिसे बोलने के लिए मुझे संकोच नहीं है। मैंने बड़े बड़े कॉन्ट्रैक्टर्स को कहा कि रोड खराब होगा तो बुलडोजर के नीचे तुम्हें डलवा दूंगा।’ गडकरी ने कहा कि जल्द बनने वाला नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट सड़क के साथ पानी के रास्ते भी जुड़ा होगा। यह वेनिस एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। पानी के रास्तों का इस्तेमाल करके लोग बस 20 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।

हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने पर्यावरणविदों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बेहद सूक्ष्म संख्या वाले ये लोग पीआईएल के जरिए बाधा उत्पन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं मुंबई में एक मंत्री था तो अदालत में प्रोजेक्ट्स के खिलाफ 100 से ज्यादा याचिकाएं थीं। मैं पर्यावरण के मुद्दे पर समझौता करने नहीं जा रहा। मेरे पास कई विभाग हैं, जो पर्यावरण को कम से कम क्षति होने के लिए रास्ता निकालना सुनिश्चित करते हैं। लेकिन जनहित याचिकाओं की वजह से देरी होती है।’