केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका लक्ष्य देश में हाइवे निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करना है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि भारत के लिए बुनियादी ढांचे का विकास बहुत महत्वपूर्ण है। गडकरी ने एआईएमए के 10वें राष्ट्रीय नेतृत्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 18 महीनों में भारत का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका से बेहतर होगा।
नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘भारत के लिए बुनियादी ढांचे के विकास का बहुत महत्व है। मैं देश में हाइवे निर्माण की गति को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिदिन करने के लिए काम कर रहा हूं।’’ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय आने वाले सालों में कुल 25,000 किलोमीटर के दो और चार लेन वाले हाइवे बनाएगा।
गडकरी ने कहा कि राजमार्ग परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं
गडकरी ने कहा, ‘‘राजमार्ग परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है। देश में राजमार्ग निर्माण की गति 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।” मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली को बदलने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रही है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 2019-20 में 10,237 किलोमीटर, 2020-21 में 13,435 किलोमीटर, 2021-22 में 10,457 किलोमीटर, 2022-23 में 10,331 किलोमीटर और 2023-24 में 12,349 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण किया।
‘अमेरिका से भी अच्छा होगा नेशनल हाइवे नेटवर्क’, इस प्रदेश के लोगों से नितिन गडकरी ने किया बड़ा वादा
15 दिन में नई टोल नीति का ऐलान- नितिन गडकरी
वहीं, नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा था कि भारत तभी ‘विश्वगुरु’ बन सकता है जब हम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बुनियादी ढांचा तैयार करेंगे। गडकरी ने कहा था कि हमने कभी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया, मैंने ठेकेदारों को कहा है कि गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए, वरना आपको जेल या ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। टोल को लेकर उन्होंने कहा था कि 15 दिन के अंदर ऐसी नीति आ जाएगी, जिससे टोल के बारे में कोई शिकायत नहीं रहेगी।
इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा था कि आने वाले दो साल में मध्य प्रदेश में नेशनल हाइवे (NH) का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बन जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि एक साल के भीतर राज्य में तीन लाख करोड़ रुपये के बुनियादी अवसंरचना विकास के काम पूरे कर लिए जाएंगे। गडकरी ने कहा था कि वह हवा में बातें नहीं करते हैं और जो भी वादा करते हैं, उसे डंके की चोट पर पूरा भी करते हैं। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
(पीटीआई के इनपुट के साथ)