केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल के विकास कार्यों के बार में बात की। इसके साथ ही गडकरी ने आने वाले सालों में अपने मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि 2024 तक भारत की सड़कें अमेरिका से बेहतर हो जाएंगी।

इंडिया टीवी के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह आठ साल के अब तक के कार्यकाल में 50 लाख करोड़ रुपए का काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार मुक्त ट्रांसपेरेंसी के साथ जो काम हुआ, यह भी हमारी सरकार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

मैंने खुद मांगी रोड मिनिस्ट्री
उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय पीएम मोदी से मांगा था। नितिन गडकरी ने बताया, “जब प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी जी का चयन हुआ तो, उनसे मुलाकात हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि ये डिफेंस और 5-7 प्रमुख विभाग हैं, आप चुन सकते हैं। मैंने कहा कि मुझे रोड मिनिस्ट्री का काम करना है क्योंकि महाराष्ट्र में कर चुका हूं। मुझे रोड और शिपिंग का डिपार्टमेंट दिया गया।”

विश्व स्तर पर भी पीएम मोदी के नेतृत्व को पहचान और सम्मान मिला
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यह बात साबित कर दी है कि भारत में ही नहीं विदेश में भी उनकी लीडरशिप को लेकर पहचान और सम्मान लगातार बढ़ा है। ये उनकी नेतृत्व की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करने की पूरी आजादी है। अगर आप सही निर्णय लेंगे और काम सही करेंगे तो मेरा ऐसा मानना है कि कोई हस्तक्षेप नहीं करता है, उल्टा प्रधानमंत्री जी का इस सब में समर्थन मिलता है।

सुनाया बाला साहब ठाकरे का किस्सा
उन्होंने बाला साहब ठाकरे का एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “वह मुझे बहुत प्रेम करते थे। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहने के दौरान एक बार उनके पास गया, उन्होंने एक शीट मुझे दी, जिसमें लिखा था- आई लाइक पीपल, हू कैन गेट द थिंग्स डन। बाल ठाकरे ने मेरे काम की तारीफ की थी और कहा था कि मुझे रिजल्ट देने वाले लोग अच्छे लगते हैं।”

2024 तक सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल
उन्होंने बताया, “महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहने के दौरान पहली बार मोबाईल फोन आए थे, तो मैंने एरिक्सन कंपनी का फोन खरीदा, 1 लाख 35 हजार रुपए में। आज मोबाइल 4 हजार और 5 हजार में मिलता है। देखिए ये वॉल्यूम गेम है, जब कोई चीज बनना शुरू होती है और ज्यादा तादाद में बनने लगती है, तो उसकी कीमत कम होती जाती है। ऐसे ही इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत भी कम होती जा रही है। शायद 2024 तक पेट्रोल-डीजल के व्हीकल की तुलना में इल्क्ट्रिक व्हीकल सस्ता हो जाएगा।

मोदी सरकार की योजनाएं सभी के लिए
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार में जितनी भी योजनाएं लाई गईं उसका सभी नागरिकों को लाभ मिला, ऐसा कभी नहीं कहा गया कि उसका फायदा सिर्फ हिंदुओं को मिलेगा, मुसलमानों को नहीं। उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर सभी को मिले, आवास योजना के तहत घर सबको मिले।”

लाउडस्पीकर को लेकर भी बोले नितिन गडकरी
गडकरी ने मस्जिद पर लाउडस्पीकर को लेकर कहा, “जहां कार्यक्रम है आवाज वहीं, तक रहनी चाहिए। मस्जिद में बोंगे लगाना है तो, उसकी आवाज परिसर तक रहनी चाहिए। वहीं, मंदिरों के बाहर भी लाउडस्पीकर में भजन बजाने की कोई जरूरत नहीं है। एयर पॉल्यूशन, सॉयल पॉल्यूशन और वॉटर पॉल्यूशन के बारे में साइंटिफिक तरीके से सोचना होगा इसका संबंध जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय से नहीं है।”