Nitin Gadkari On Minimize Road Distance And Time: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, “वह दिन दूर नहीं है शायद दो तीन महीने में आपको परिणाम मिलेगा कि दिल्ली से देहरादून (Delhi To Dehradun) दो घंटे में, हरिद्वार (Haridwar) दो घंटे में, जयपुर (Jaipur) दो घंटे में, चंडीगढ़ (Chandigarh) ढाई घंटे में, अमृतसर (Amritsar) चार घंटे में, कटरा (Katra) छह घंटे में, श्रीनगर (Srinagar) आठ घंटे में, दिल्ली से मुंबई (Delhi to Mumbai) 12 घंटे में और चेन्नई से बंगलुरु (Chennai to Bangalore) दो घंटे में पहुंचेंगे।”

Express Adda में केंद्रीय मंत्री बोले- अगले दो-तीन महीने में देखने को मिलेगा

वे बोले, “यह एक सौ एक परसेंट तय है और अगले दो-तीन महीने में देखने को मिलेगा। जो कहता हूं वह करता हूं।” गडकरी मंगलवार को नई दिल्ली में इंडियन एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा (Express Adda)’ में इंडियन एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका (Anant Goenka, Executive Director, Indian Express Group) और नेशनल ओपिनियन एडिटर वंदिता मिश्रा (Vandita Mishra, National Opinion Editor, The Indian Express) से बातचीत कर रहे थे।

गडकरी ने कहा- देहरादून के लिए बना रहे नया रोड

इस दौरान उन्होंने बताया कि देहरादून के लिए नया रोड बना रहे हैं। उसको देखने जा रहे हैं। पुराना रोड दिल्ली-मेरठ से होकर जाता है, वह अलग है। उन्होंने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात जो रोड के साथ जुड़ी हुई है वह है कि हमारे देश की लॉजिस्टिक कास्ट दुनिया के बाकी देशों से कैसी है। चीन में एक से डेढ़ परसेंट है, अमेरिका में 12 परसेंट है, यूरोप में 12 परसेंट है।”

16 परसेंट लॉजिस्टिक कॉस्ट को सिंगल डिजिट में लाने का किया वादा

उन्होंने कहा कि यूरोप के हर देश में नदी किनारे इंडस्ट्री है। नदी से कैंटर ले जाते हैं। उन्होंने इसके पीछे की लाजिक बताई। कहा, “अगर रोड से जाते हैं तो 10 रुपये लगेंगे, रेलवे से जाएंगे तो छह रुपये लगेंगे और पानी से जाएंगे तो एक रुपया लगेगा। ऐसे में लॉजिस्टिक कॉस्ट कम किए बिना हम एक्सपोर्ट में आगे नहीं बढ़ सकते हैं। अभी 16 परसेंट का लॉजिस्टिक कॉस्ट है, उसे सिंगल डिजिट में लाने का हमारा लक्ष्य है।”

अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, “अभी दिल्ली से मुंबई एक ट्रक को जाने में 48 घंटे लगते हैं। दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेसवे 75 से 80 परसेंट पूरा हो गया है। अब मेरे हिसाब से वह ट्रक दिल्ली से मुंबई 16 घंटे में पहुंच जाएगा। अब 48 घंटे और 16 घंटे में कितना अंतर है। साथ ही ईंधन में भी बचत होगी। टाइम और ईंधन बचत होने के साथ जो ट्रक पहले महीने में चार ट्रिप लगाता था अब 10 से 12 ट्रिप लगाएगा।” कहा कि इससे लॉजिस्टिक कॉस्ट कम होगी। लॉजिस्टिक कॉस्ट कम होने से इकोनामिक ग्रोथ होगी और एक्सपोर्ट बढ़ेगा।