केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ज़ोजिला सुरंग निरीक्षण करने पहुंचे हैं। वह यहां जारी काम का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर में ज़ोजिला सुरंग के निर्माण पर कहा “हम सही मायने में कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच कनेक्टिविटी हासिल करेंगे”
उन्होने कहा कि मैं उन सभी इंजिनयर्स और कर्मचारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो लगातार यहां लग कर काम रहे हैं। यह एशिया की सबसे लंबी सुरंग कही जा रही है। जोजिला सुरंग का 65-70 फीसदी काम पूरा हो चुका है और 2024 में इसका उद्घाटन किया जाएगा।
क्या बोले नितिन गडकरी?
इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि इस सुरंग के बनने से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन दो से तीन गुना बढ़ेगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होने ट्वीट कर कहा “लद्दाख के लिए सभी मौसम में संपर्क प्रस्थापित करने के लिए जम्मू और कश्मीर में कार्यान्वित महत्वपूर्ण परियोजना और एशिया की सबसे लंबी टनल जोजिला टनल का आज जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग की संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य सांसदों की उपस्थिति में मुआयना किया।
उन्होने आगे लिखा “जम्मू-कश्मीर में 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से 19 टनल का निर्माण हो रहा है। इसके अंतर्गत जोजिला में 6800 करोड़ रुपए की लागत से 13.14 किमी लंबाई के टनल एवं एप्रोच रोड़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह 7.57 मीटर उँची घोड़े की नाल के आकार की सिंगल ट्युब, 2-लेन टनल है, जो कश्मीर के गांदरबल और लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास शहर के बीच हिमालय में जोजिला दर्रे के नीचे से गुजरेगी।
इस परियोजना में स्मार्ट टनल (SCADA) सिस्टम शामिल है, जिसका निर्माण न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग पद्धति का उपयोग करके किया गया है। सीसीटीवी, रेडियो नियंत्रण, निर्बाध बिजली आपूर्ति, वेंटिलेशन जैसी सुविधाओं से यह सुसज्जित है। इस परियोजना में आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से भारत सरकार के 5000 करोड़ रुपए की भी बचत हुई है।