Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का मुख्यमंत्रा कौन होगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। फिलहाल राज्य की कमान संभाल रहे एकनाथ शिंदे की तरफ यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वह मुख्यमंत्री पद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे मानेंगे।

सीएम को लेकर नई दिल्ली पहुंचे देवेंद्र फडणवीस से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि महायुति में सीएम पद को लेकर कभी कोई मतभेद नहीं रहा है। हमने हमेशा एक साथ बैठकर निर्णय लिये हैं। चुनाव से पहले भी हमने कहा था कि हम साथ में बैठकर निर्णय करेंगे।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कुछ लोगों के मन में जो शंकाएं थीं, उनको दूर करने का काम एकनाथ शिंदे ने किया है। जल्द ही हम अपने नेताओं के साथ बैठेंगे और उचित निर्णय करेंगे। राज्य में सरकार का गछन कब तक हो जाएगा, इस सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा, “राह देखिए थोड़ी।”

Maharashtra Chief Minister: 132 सीटों के सामने नतमस्तक शिंदे? बोले- बीजेपी सीएम मुझे स्वीकार है

सुनील तटकरे बोले- सीएम पर 2-3 दिन में फैसला करेंगे पीएम और शाह

NCP नेता सुनील तटकरे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अंतिम फैसला लेंगे। सुनील तटकरे ने कहा, “मुख्यमंत्री पद पर फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह द्वारा लिया जाएगा….दो-तीन दिन में फैसला हो जाएगा। उसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।”

BJP ने शिंदे पर CM पद पर दावा छोड़ने का दबाव बनाया- पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को आरोप लगाया कि BJP की सेंट्रल लीडरशिप ने एकनाथ शिंदे पर CM पद पर दावा छोड़ने के लिए दबाव डाला। नाना पटोले ने कहा कि महायुति गठबंधन को भारी जनादेश मिलने के बावजूद अगली सरकार बनाने में इतना समय लिया जा रहा है जिससे संदेह उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा, “BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने शिंदे पर मुख्यमंत्री पद पर दावा छोड़ने का दबाव बनाया। महाराष्ट्र को इंतजार कराना निंदनीय है।”

यहां पढ़िए महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबरें