केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बड़े दावे, बड़े बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कभी वे सस्ते पेट्रोल का सपना दिखाते हैं तो कभी हाइड्रोजन वाली गाड़ी की बात भी कर देते हैं। अब इसी कड़ी में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मवेशियों के सड़क पर अचानक से आने से होने वाली दुर्घटनाओं का जिक्र किया है।
गडकरी का बड़ा ऐलान
गडकरी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार बाहुबली फेंसिंग की तैयारी कर रही है। इसके तहत 1.20 मीटर ऊंची फेंसिंग की जाएगी जिससे कोई भी जानवर सड़क पर ना आ सके। ट्वीट में लिखा गया कि हम बाहुबली कैटल फेंस बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इससे खतरनाक सड़क हादसों पर रोक लगाने की कोशिश होगी। ये फेंस 1.20 मीटर ऊंची होगी और इसे NH30 के सेक्शन 23 पर लगाया जाएगा। बैंबू से इस फेंस को बनाया जा रहा है।
सस्ते पेट्रोल का सपना
वैसे कुछ दिन पहले ही सस्ते पेट्रोल को लेकर भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर 60 फीसदी इथेनॉल और 40 फीसदी बिजली का उपयोग किया जाता है, उसका एवरेज निकला जाए तो पेट्रोल का दाम 15 रुपए लीटर हो जायेगा। इससे लोगों का भला होगा, किसानों को फायदा होगा और प्रदुषण कम होगा। उनकी तरफ से ये बयान राजस्थान में एक रैली के दौरान दिया गया था।
राजस्थान को लेकर प्रिडिक्शन
उस रैली में गडकरी ने जोर देकर कहा था कि जनता ने मूड बना लिया है, राजस्थान में बीजेपी सरकार को वापस लाना है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान ने केंद्र में भाजपा सरकार लाने में काफी बड़ा योगदान दिया है। उन्होने मंच पर बैठे तीन सांसद सीपी जोशी, कनक मल कटारा और दिया कुमारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह काफी उम्मीदें लेकर मेरे पास आते हैं।