दिल्ली में नीति आयोग की नौंवी बैठक थी। इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं। लेकिन बीच मीटिंग में ही वह गुस्से में बाहर निकल आईं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि दूसरे मुख्यमंत्रियों को 15-20 मिनट तक बोलने का अवसर दिया गया लेकिन उनका माइक 5 मिनट में ही बंद कर दिया गया और वो अपनी बात नहीं कह पाईं। वहीं अब इसपर नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रमण्यम की प्रतिक्रिया आई है।

ममता बनर्जी के आरोपों पर जब पत्रकारों ने बी.वी.आर. सुब्रमण्यम से पूछा तो उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री उपस्थित थीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दोपहर के भोजन के समय से पहले टाइम देने का अनुरोध किया था। मैं सिर्फ तथ्य रख रहा हूं, कोई व्याख्या नहीं। यह उनकी ओर से एक बहुत ही स्पष्ट अनुरोध था क्योंकि आम तौर पर हम अल्फाबेटिकल ऑर्डर में जाते हैं। आंध्र प्रदेश से यह शुरू होता है, फिर अरुणाचल प्रदेश… हमने वास्तव में समायोजित किया और रक्षा मंत्री ने उन्हें गुजरात से ठीक पहले बुलाया। इसलिए उन्होंने अपना बयान दिया कि प्रत्येक मुख्यमंत्री को सात मिनट आवंटित किए जाते हैं और स्क्रीन पर बस एक घड़ी होती है, जो आपको बचे समय बताती है।”

बी.वी.आर. सुब्रमण्यम ने आगे कहा, “इसके अलावा और कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं और अधिक समय तक बोलना चाहती थी, लेकिन मैं अब और नहीं बोलूंगी। बस इतना ही था और कुछ नहीं था। हम सबने सुना। उन्होंने अपनी बातें रखीं और हमने सम्मानपूर्वक उन बिंदुओं को सुना और नोट किया। बंगाल के मुख्य सचिव उपस्थित रहे और उनके जाने के बाद भी वह कमरे में थे। ममता बनर्जी को कलकत्ता के लिए फ्लाइट पकड़नी थी।”

NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़ गुस्से में निकलीं ममता बनर्जी, बोलीं – फंड मांगने पर बंद किया माइक

ममता के आरोपों पर एकनाथ शिंदे का बयान

ममता बनर्जी के आरोप पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “वे विकास नहीं चाहती, वे नहीं चाहती कि देश आगे बढ़े। वे सिर्फ राजनीति करना चाहती हैं और विदेश में देश का नाम बदनाम करना चाहती हैं। लोकसभा में पीएम मोदी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट हुआ लेकिन देश की जनता ने उनका साथ दिया और वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।”

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी ममता बनर्जी के आरोपों पर X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नीति आयोग की बैठक में मैंने निर्धारित समय 7 मिनट से अधिक यानी ठीक 7 मिनट और 30 सेकंड तक बात की।”