वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में यूपीएस को लेकर कहा है कि यह एक नई पेंशन स्कीम है। उन्होंने कहा कि यह NPS का रोलबैक नहीं है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई यूपीएस एक नई पेंशन स्कीम है और यह एनपीएस का रोल बैक नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह रोलबैक नहीं है। यह ओल्ड पेंशन स्कीम और एनएपीएस से अलग है। यह पूरी तरह से एक नया पैकेज है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम बेहतर है और यह ज्यादातर सरकारी कर्मचारियों को संतुष्ट करेगी।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीएस को इस तरह से तैयार किया गया है कि हर गणना सही बैठती है और सरकार पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ता। उन्होंने उम्मीद जताई कि ज्यादातर राज्य यूपीएस को लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि क्योंकि इससे कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा।
क्या सरकार ने लिया यू-टर्न?
कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि सरकार ने पेंशन स्कीम को और बेहतर किया है। यह यू-टर्न नहीं है। उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस पार्टी बिना स्टडी किए कमेंट करती है, ऐसा पहले नहीं था। वो सिर्फ नारे वाली पार्टी बनकर रह गई है।
पेंशन पर राजस्थान सरकार से अशोक गहलोत का सवाल
अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह ओल्ड पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम में से क्या लागू करने जा रही है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि राजस्थान के कार्मिकों के हित एवं उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार ने 2022 में ओपीएस लागू की थी। अब भारत सरकार ने यूपीएस ला दी है जिसके बाद राज्य के कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति है। वे जानना चाहते हैं कि यहां सरकार ओपीएस जारी रखेगी या यूपीएस लागू करेगी।