Noida Murder Case, Nikki Bhati Case News in Hindi: निक्की की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, आंसू थम नहीं रहे हैं, खाना खाया नहीं जा रहा, जुबान पर सिर्फ एक दर्द- मेरी लाडो बेटी चली गई। अब उसे वापस कौन लाएगा, वो हर काम कर लेती थी, हर काम में अच्छी थी, लेकिन मेरी लाडो बेटी को मुझ से छीन लिया गया। यह उस मां का दर्द है जिसे अभी भी इस बात का अहसास नहीं हो पा रहा है कि उसकी बेटी जो कुछ दिनों पहले रक्षाबंधन पर घर आई थी, अब इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी है।
26 साल की निक्की को उसके पति विविन भाटी और उसकी सास दया ने जान से मार दिया था, आरोप है कि उसे जिंदा जला दिया गया। पैसों की चाह थी, दहेज मन मु्ताबिक मिल नहीं रहा था, ऐसे में निक्की को ही काफी पीटा गया, टॉर्चर किया और उसके 8 साल के बेटे के सामने ही आग के हवाले कर दिया। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने विपिन और उसकी मां दया को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन निक्की का जाना उसके परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है, पिता टूट चुके हैं, छोटा भाई बहन के दर्द को याद कर रहा है और मां अब गुमसुम सी बैठ न्याय की आस लगा रही है।
निक्की को दूसरों का मेक अप करना अच्छा लगता था, 12वीं के बाद पढ़ाई नहीं हो पाई, लेकिन ब्यूटीशियन का कोर्स जरूर किया था। पिता की मदद से निक्की और उसकी बहन ने एक ब्यूटी पार्लर भी खोल लिया था, लेकिन अब सबकुछ खत्म हो चुका है। मां मंजू कहती हैं कि मेरी बच्ची ने मुझे सलवार सूट गिफ्ट में दिया था, मेरी आईब्रो भी बनाई थी। मैं उसे कह रही थी कि अब बूढ़ी हो चुकी हूं, ऐसी ब्यूटी ट्रीटमेंट की मुझे कोई जरूरत नहीं है। लेकिन वो एक नहीं सुनती थी, वो बस पीछे पड़ जाती थी। वो मेरी लाडली, मेरी खूबसूरत बेटी थी।
निक्की के छोटे भाई अतुल के मुताबिक परिवार को पता था कि बहन को किस तरह से टॉर्चर किया जा रहा है। चीजों को ठीक करने की कोशिश भी हुई थी। लेकिन फिर इस साल फरवरी में निक्की के पिता ने कह दिया था कि दोनों ही बच्चियों को वापस घर बुलाया जाए। अतुल की माने तो पिता परेशान हो चुके थे, उन्होंने साफ कहा था कि दोनों बहनों को घर ले आओ और एक शब्द भी वहां नहीं कहना। इसके बाद दो महीने तक दोनों ही बहनें अपने मायके में ही रहीं।
इसके बाद मामला गांव की पंचायत तक पहुंच गया और वहां पर विपिन ने माफी तक मांगी। उस दिन को याद करते हुए निक्की के अंकल कहते हैं कि विपिन ने मेरे भाई के पैर छुए थे, माफी मांगी थी, उसने बोला था कि कभी फिर हाथ नहीं उठाएगा। हमने उनके साथ फिर निक्की और कंचन को भेज दिया था। हम लोग गुर्जर समाज हैं, जब शादी कर बेटियां घर में रहती हैं, लोग तरह-तरह की बातें करते हैं, उनसे ही तो इज्जत है समाज में। निक्की बहुत समझदार थी, उसने बाद में कभी शिकायत नहीं की।
अब बताया जा रहा है कि दिसंबर 2016 में निक्की की शादी हुई थी, उस समय उसकी उम्र सिर्फ 18 साल रही। उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी भी तभी हुई थी। विपिन ने निक्की का हाथा थामा तो वहीं कंचन का साथ रोहित भाटी को मिला। दोनों ही लड़के सत्यवीर के बेटे थे जो खुद एक किराने की दुकान चला रहे थे। निक्की के अंकल बताते हैं कि दोनों ही बहनों की शादी काफी धूमधाम से हुई थी, पिता ने 80 लाख रुपये खर्च कर डाले थे। अब पिता ने तो बच्चियों के प्यार में इतना पैसा खर्च किया, लेकिन बदले में उन्हें मिला सिर्फ दर्द।
ये पढ़ें- निक्की हत्याकांड में एनकाउंटर
निक्की के पिता अब भावुक हैं, अपनी बेटियों को याद कर रो रहे हैं। वे कहते हैं कि मेरी बेटियां बस काम करना चाहती थी, उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना था। उन्होंने ब्यूटीशियन का कोर्स करने का फैसला किया था, मैंने उन्हें सपोर्ट भी किया। दो साल पहले उनका कोर्स पूरा हुआ, फिर मैंने पार्लर में एसी और दूसरी चीजें लगाने के लिए 1.50 लाख रुपये भी दिए। निक्की ने मुझे कभी नहीं बताया कि वो परेशान थी, कंचन भी कुछ नहीं बोलती थी।
अब पिता को तो कुछ नहीं पता चला, लेकिन निक्की की रिश्तेदार मनोज मानती हैं कि ब्यूटी पार्लर खुलने के बाद ही सारी दिक्कतें शुरू हई थीं। वे बोलती हैं कि बहनों ने उस पार्लर से अच्छा पैसा कमाना शुरू कर दिया था। विपिन चाहता था कि सारा पैसा उसकी मां को दिया जाए। इस वजह से उसने मारपीट शुरू कर दी थी। इसके ऊपर जब भी निक्की को अपने पार्लर के लिए कोई सामान खरीदना होता था, सारा पैसा उसके पिता से ही दिलवाते थे। निक्की का छोटा भाई अतुल भी कह रहा है कि इन लोगों ने कभी सीधा पैसा नहीं मांगा, बस बहनों को मारते-पीटते थे। हमे पता था कि उन्हें ही परेशान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- निक्की हत्याकांड में पति के बाद सास दयावती गिरफ्तार