राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद उर्फ उस्मान के दो साथियों के स्केच जारी कर उनके बारे में सूचना देने के लिए पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

नावेद को इस हमले के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जीवित पकड़ लिया गया था। उसका एक साथी मुठभेड़ में मारा गया था। उसके साथ घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एनआईए ने आज उनके स्कैच जारी किये। इनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये थे। इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने नावेद के पोलीग्राफ टेस्ट के लिए अदालत से अनुमति ले ली है।

एनआईए ने जिन दो आतंकवादियों के स्केच जारी किये हैं, उनमें से एक जरगम उर्फ मोहम्मद भाई, जिसकी उम्र 38 से 40 वर्ष है, पाकिस्तान के हजारा खैबर का रहने वाला है। दूसरे आतंकवादी का नाम अबु है। उसकी उम्र 17 से 18 वर्ष है और वह भी हजारा खैबर का ही रहने वाला है।

एनआईए का कहना है कि ये सभी आतंकवादी भारत में आतंकवादी हमलों की मंशा से घुसे थे। जांच एजेन्सी ने कहा है कि इनके बारे में महत्वपूर्ण और विश्वसनीय जानकारी देने वाले व्यक्ति को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जायेगी।