Khalistani Gangster Nexus Raids: खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स के नेटवर्क को खत्म करने के लिए एनआईए का एक्शन जारी है। पंजाब के सभी जिलों में छापेमारी के बाद अब एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा समेत देशभर में 50 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों एनआईए की छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को कुछ नए इनपुट मिले थे। इसके बाद कई राज्यों में एकसाथ छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी खालिस्तानी आतंकी, गैंगस्टरर्स और ड्रग्स रैकेट से जुड़े डीलर्स के ठिकानों पर हो रही है।
किन स्थानों पर हो रही छापेमारी
जानकारी के मुताबिक एनआईए दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक साथ 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इनमें सिर्फ पंजाब में ही 30 से अधिक ठिकानों पर एनआईए की टीम मौजूद है।
ड्रग्स रैकेट की कमर तोड़ने की तैयारी
एनआईए ने ड्रग्स रैकेट की कमर तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। पिछले कुछ समय में पंजाब के अलावा इन डीलर्स ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी कई स्थानों पर अपने पैर जमा लिए हैं। एनआईए को इसके लगातार इनपुट मिल रहे थे। अब एक साथ इन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर्स को इन दिनों पैसों की ज्यादा जरूरत है। इसके लिए पाकिस्तान से आने वाली ड्रग्स को देश के कई स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और इसे बेचकर हथियार खरीदे जा रहे हैं। पिछले दिनों सेना ने बॉर्डर के पास ड्रोन के जरिए ड्रग्स की सप्लाई की कई कोशिशों को नाकाम किया था।
कनाडा के साथ जारी है तनाव
एनआईए की यह छापेमारी ऐसे समय में हो रही है जब कनाडा के साथ भारत का तनाव चरम पर है। कनाडा की ओर से तीखी बयानबाजी का भारत ने भी करारा जवाब दिया है। खालिस्तानी आतंकियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पिछले दिनों एआईए ने 43 खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर भी जारी किए थे। कनाडा में पिछले दिनों खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा इस हत्या के पीछे भारत के एजेंट का हाथ बताते हुए भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
