Phalgam Cable Car Project: Jammu Kashmir News: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर सरकार को पहलगाम पर्यटन स्थल बैसरन में केबल कार परियोजना के लिए मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने रविवार को इस प्रोजेक्ट को लेकर अहम जानकारी दे दी है। बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले की जांच कर रही एनआईए से केबल कार परियोजना के लिए मंजूरी मांगी थी। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने इस परियोजना पर उसकी राय जानने के लिए आतंकवाद-रोधी एजेंसी से संपर्क किया था।
राज्य सरकार ने मांगी थी स्वीकृति
राज्य सरकार द्वारा मांगी गई स्वीकृति को लेकर एनआईए अधिकारी ने कहा कि हमसे (केबल कार परियोजना शुरू करने के बारे में) हमारे विचार पूछे गए और हमने बताया कि जांच के दृष्टिकोण से हमें कोई आपत्ति नहीं है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 27 अक्टूबर को पहलगाम के विधायक अल्ताफ अहमद वानी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सरकार ने जवाब दिया है।
जम्मू कश्मीर की सरकार ने कहा कि परियोजना का काम एक कंपनी को सौंपा गया है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद की स्थिति को देखते हुए यह अभी शुरू नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: देश में सिमट रहा नक्सलवाद, सिर्फ इतने जिलों तक ही रह गया वामपंथी उग्रवाद का असर
120 करोड़ की है प्रोजेक्ट की लागत
गौरतलब है कि 1.4 किलोमीटर लंबे केबल कार प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 100-120 करोड़ रुपए है और आगे के अध्ययन के लिए अभी साइट विजिट की अनुमति का इंतज़ार है। हाल ही में यह प्रश्न जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उठाया गया था। विधानसभा को सूचित किया गया था कि पहलगाम बैसरन में केबल कार परियोजना पर काम शुरू करने के लिए एनआईए की मंजूरी जरूरी है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग का कहना है कि इस परियोजना के काम शुरू होने के बाद 18 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद भी है। केबल कार का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें: लालू यादव ने नाती-पोतों संग मनाया हैलोवीन का त्योहार, BJP ने महाकुंभ याद दिलाकर कसा तंज
