पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक व मशहूर विचारक तारिक फतेह और मुस्लिम पैनलिस्ट शोएब जामई के बीच एक टीवी डिबेट के दौरान तीखी बहस हुई। इस दौरान बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि जामई ने फतेह को कहा कि तुम सोसाइटी के लिए कैंसर हो जिसके बाद तारिक फतेह ने उन्होंने स्टूडियो से डाटकर भगा दिया।
दरअसल, टीवी एंकर ने पूछा कि क्या भारत का मुसलमान डरा हुआ है? इस पर फतेह ने कहा कि कहां डरा हुआ है वो तो मेरे पीछे पड़ा हुआ है। उनको लगता है कि उनमें से कोई मेरा मर्डर कर देगा तो उसे शबाब मिलेगा। ये लोग हिंसा में विश्वास करते हैं। इस दौरान शोएब जमई सवाल करने के लिए खड़े हुए।
इसके बाद उन्होंने कहा कि तारिक साहब को भारत में नागरिकता चाहिए इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं। इस बीच दर्शक दीर्घा में बैठा एक शख्स बहस करने लगा जिसके बाद फतेह ने कहा कि मैं मेहमान हूं और आप आइए मैं कुर्सी छोड़ता हूं आप चाकू लेकर आइए। फतेह इसके बाद भड़क और उन्होंने कहा आप मुझसे सवाल करेंगे नहीं तो आप मुझसे बात मत करिए।
#AarPaar
तारेक फतह और शोएब जामई के बीच तीखी बहस, शोएब जामई बोले आप सोसाइटी के लिए कैंसर हो @AMISHDEVGAN @TarekFatah pic.twitter.com/SQnyjWLnim— News18 India (@News18India) February 14, 2020
इसके बाद जामई ने कहा कि आप भारत के मुसलमानों के खिलाफ बोलते रहे हैं और मोदी जी की तारीफ करते रहे हैं। आप पाकिस्तान से आए मोदी जी ने आपको दिया बाबा जी का ठूल्लू। आपने अपना नाम तारिक फतेह क्यों रखा है आपका नाम तरूण हो ना चाहिए आपका समाज के लिए कैंसर हैं।
इस पर तारिक फतेह ने कहा, निकलो यहां से… भागो यहां से…। शोएब जामई को एंकर ने और तारिक फतेह ने स्टूडियो से बाहर जाने के लिए कहा और वह चले गए। इस दौरान स्टूडियो में काफी हल्ला भी मचा। हालांकि बाद में सब शांत हो गए और कार्यक्रम आगे बढ़ा।