एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू शिवसेना नेता संजय गुप्ता से भिड़ गए। इस दौरान उन्होंने शिवसेना नेता को धमकी तक दे डाली। उन्होंने कहा कि धमकी दोगे तो करणी सेना घर आकर मुंह काला कर देगी।

दरअसल, शिवसेना नेता ने टीवी डिबेट के दौरान मॉडल मानवी तनेजा को धमकी भरे लहजे में कुछ कह दिया जिसके बाद सूरज पाल अम्मू शिवसेना नेता पर भड़क गए। उन्होंने कहा मानवी तनेजा को धमकाना मत संजय नहीं तो करणी सेना घर आकर मुंह काला कर देगी।
इस पर शिवसेना समर्थक संजय गुप्ता ने कहा ठीक है दादा धमकाएंगे नहीं लेकिन बात तो करें या नहीं ये भी बता दो। इस पर एंकर ने बीच बचाव करते हुए कहा कि नहीं ये मुंह काला करने की बात चैनल पर मत बोलिए।


इस पर मानवी तनेजा ने कहा कि कुछ बोलो तो ये लोग धमकाते हैं, कुछ कह दो तो ये लोग घर पर गुंडे भेज देंगे यही तो शिवसेना है। बाला साहब कहते थे कि शिवसेना शेर की सेना है लेकिन ये गीदड़ की सेना कब से बन गई? इस पर अम्मू ने बीच में बोलते हुए कहा, शिवसेना.. शिवसेना… अरे मजाक बना दिया है तुम लोगों ने कानून का।

बता दें कि महाराष्ट्र में अभिनेता कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर अवैध निर्माण का हवाला देते हुए उनका दफ्तर ढहाया जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिसपर कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी।