उत्‍तर प्रदेश के कैराना (शामली) में मुसलमानों के डर से हिंदुओं के पलायन के भाजपा के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं। शामली के भाजपा सांसद हुकुम सिंह द्वारा जारी की गई कथित रूप से पलायन करने वालों की लिस्‍ट में कई खामियां नजर आई हैं। इन खामियों की बात खुद हुकुम सिंह ने भी स्‍वीकार की है। लेकिन उनका कहना है कि लिस्‍ट में भले ही कुछ कमियां हों, लेकिन पलायन का उनका दावा सही है। 15 जून को उनकी अगुआई में एक जांच दल भी कैराना जाने वाला है। उनका कहना है कि उनके कार्यकर्ता हर एक घर जाकर सच्‍चाई का पता करेंगे। पुलिस का कहना है कि हुकुम सिंह अपनी बेटी को चुनाव जितवाना चाहते हैं और इसी मकसद से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाह रहे हैं। सपा वा बाकी राजनीतिक दलों का भी कहना है कि भाजपा दंगे भड़का कर चुनावी फायदा लेना चाहती है। बहरहाल, इस मुद्दे पर अलग-अलग अखबार क्‍या कहते हैं, जानिए…

Read Also: BJP ने लिया फैसला- पूरे यूपी में उठाया जाएगा कैराणा से हिंदुओं के कथित पलायन का मुद्दा, अमित शाह ने सांसद हुकुम सिंह को दी छूट

टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने यूपी सरकार की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि हुकुम सिंह की लिस्‍ट में मर गए लोगों के नाम भी शामिल हैं

Read Also: DIG ने भेजी रिपोर्ट- कैराणा में दंगे होने का खतरा, बेटी को चुनाव जितवाने के लिए हुकुम सिंह करा रहे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण

दैनिक जागरण का कहना है कि प्रशासन के दावों में दम नहीं है कि लोग बेहतर भविष्‍य या और कारणों से पलायन कर गए हैं। अखबार के मुताबिक कैराना के लोगों ने पलायन किया है और इसकी वजह रंगदारी और हत्‍या की बढ़ती घटनाएं हैं।
हिंदुस्‍तान के मुताबिक हुकुम सिंह ने माना है कि पलायन करने वाले लोगों की जो सूची उन्‍होंने जारी की है, उसमें कुछ खामियां हो सकती हैं। आईएनएलडी नेता अजित सिंह का कहना है कि भाजपा इलाहाबाद में कार्यकारिणी की बैठक में कैराना में दंगे बनाने का प्‍लान कर रही थी।
हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के मुताबिक कैराना में अपराधियों का बोलबाला है और इस वजह से हिंदू और मुसलमान, दोनों डरे-सहमे रहते हैं। पलायन का खतरा भी इन्‍हीं वजहों से है।

Read Also: मुसलमानों के डर से भागने वाले हिंदुओं की लिस्ट गलत साबित होने पर BJP MP ने कहा- चेक करूंगा

नवभारत टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक कैराना से पलायन तो हो रहा है, पर इसके लिए मुस्लिम जिम्‍मेदार नहीं हैं। उल्‍टे मुसलमान भी पलायन करने वालों में शामिल हैं। दोनों समुदायों के पलायन की वजह अपराध और अपराधियों का खौफ है।
इंडियन एक्‍सप्रेस ने अपनी जांच के आधार पर बताया है कि भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने पलायन करने वाले जिन 346 हिंदुओं की लिस्‍ट जारी की है, उनमें अच्‍छी नौकरी के लिए बाहर गए लोगों, सालों पहले मर गए लोगों, दस साल पहले जाने वाले लोगों और बच्‍चों की अच्‍छी पढ़ाई के लिए कैराना छोड़ने वाले लोगों तक के नाम शामिल किए गए हैं। हुकुम सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि वह एक-एक घर में अपने कार्यकर्ता भेज कर सच्‍चाई का पता लगवाएंगे।