देश-दुनिया के लिए खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम है। एक तरफ उत्तराखंड में भारी बारिश के प्रकोप ने जन जीवन को अस्त व्यस्त करने काम कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में दरारें पड़ती दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा चंद्रयान 3 भी जिस तेजी से चांद की तरफ कूच कर रहा है, दिनभर ये भी एक बड़ी खबर रहने वाली है।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका गया। उस घटना के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं ने ही उस आरोपी को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की। मामले का एक वीडियो वायरल है।
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर रेप किया। उसी मामले में सीएम ने ये एक्शन लिया है और शाम पांच बजे तक रिपोर्ट भी सौंपने की बात कही है।
फोन टैपिंग मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत की याचिका पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम अशोक गहलोत भी सुनवाई में शामिल हुए हैं।
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने अटल पार्क का नाम बदल कोकोनट पार्क रख दिया है। ये कदम भी उस समय उठाया गया है जब कुछ दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जमकर तारीफ की थी।
उत्तराखंड में अगले पांच दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिन पहाड़ी राज्य में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस समय हिमाचल में भी मौसम ने जमीन पर स्थिति को विस्फोटक बना रखा है।