देश-दुनिया के लिए खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम है। एक तरफ उत्तराखंड में भारी बारिश के प्रकोप ने जन जीवन को अस्त व्यस्त करने काम कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में दरारें पड़ती दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा चंद्रयान 3 भी जिस तेजी से चांद की तरफ कूच कर रहा है, दिनभर ये भी एक बड़ी खबर रहने वाली है।

Live Updates
12:54 (IST) 21 Aug 2023
स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका गया। उस घटना के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं ने ही उस आरोपी को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की। मामले का एक वीडियो वायरल है।

https://twitter.com/PTI_News/status/1693520487949705461

12:26 (IST) 21 Aug 2023
रेप मामले में केजरीवाल का एक्शन

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर रेप किया। उसी मामले में सीएम ने ये एक्शन लिया है और शाम पांच बजे तक रिपोर्ट भी सौंपने की बात कही है।

10:59 (IST) 21 Aug 2023
मानहानि मामले में गहलोत की कोर्ट में पेशी

फोन टैपिंग मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत की याचिका पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम अशोक गहलोत भी सुनवाई में शामिल हुए हैं।

10:17 (IST) 21 Aug 2023
बिहार में अटल पार्क का नाम बदला

बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने अटल पार्क का नाम बदल कोकोनट पार्क रख दिया है। ये कदम भी उस समय उठाया गया है जब कुछ दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जमकर तारीफ की थी।

10:16 (IST) 21 Aug 2023
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में अगले पांच दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिन पहाड़ी राज्य में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस समय हिमाचल में भी मौसम ने जमीन पर स्थिति को विस्फोटक बना रखा है।