हरियाणा में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। इसकी आंच अब ज़मीन से लेकर न्यूज़ चैनलों की बहस में भी महसूस की जा सकती है। न्यूज चैनल ‘आजतक’ पर एक डिबेट शो में हरियाणा के खट्टर सरकार में मंत्री अनिल विज से जब ‘जननायक जनता पार्टी’ (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने नौकरियों के दावे पर सवाल खड़े किए तो वह उनके दादा और पिता को भ्रष्टाचार के मामले में घेरना शुरू कर दिया। डिबेट के दौरान ‘इंडियन नेशनल लोक दल’ (INLD) से अलग होकर JJP पार्टी का गठन करने वाले दुष्यंत ने जब अनिल विज के रोजगार और पारदर्शी भर्तियों के दावे पर सवाल खड़े किए तो विज उखड़ गए और कहा कि दुष्यंत बताएं कि उनके दादा (ओम प्रकाश चौटाला) और पिता (अजय चौटाला) जेल में क्यों बंद हैं।
बहस के दौरान बीजेपी नेता और हरियणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछली सरकारों के मुकाबले सबसे ज्यादा रोजगार देने का काम किया है और इसके लिए पारदर्शी तरीके को अपनाया गया। पहली बार हरियाणा के युवाओं को बिना सिफारिश के रोजगार दिया गया है। इस दावे को दुष्यंत चौटाला ने काउंटर किया और कहा, “ये (अनिल विज) भूल गए हैं कि नायब तहसीलदार का पेपर लीक हुआ। रेवाड़ी में पेपर ढाई लाख में बिकता हुआ पाया गया। इसमें कई लोग गिरफ्तार भी हुए।” चौटाला ने आगे कहा, “जूडिशरी का भी पेपर लीक हुआ और 1 करोड़ रुपये में बिका। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की जांच चल रही है।”
दुष्यंत यही नहीं रुके उन्होंने कहा, “(अनिल विज) ईमानदारी का ढोल पीट रहे थे। इनसे पूछिए कि इनके खुद के हेल्थ डिपार्टमेंट के भीतर दवाईयों का घोटाला हुआ। इसकी जांच क्यों नही अभी तक पूरी हुई?” इन सवालों के जवाब में मंत्री अनिल विज उखड़ गए और बोले, “इनके (दुष्यंत चौटाला) दादा जी जेल में हैं। इनके पिता जी जेल में हैं। नौकरी भर्ती में ही उन्हें जेल हुई है। इनको कैसे सूझ सकता है कि कुछ ठीक चल रही है। अगर कहीं क्राइम हो रहा है तो हम उस पर काम कर रहे हैं। अगर पर्चा लीक हुआ है तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।” हालांकि, इस दौरान दोनों तरफ से वाद-विवाद सवालों का रूप पकड़ लिया। अनिल विज लगातार बोलते रहे कि आपके दादा जी किसलिए जेल में गए? गौरतलब है कि ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को टीचर भर्ती घोटाले में जेल हुई है।