कोरोना वायरस महामारी के बीच अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। जम्मू कश्मीर में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी और पैनलिस्ट बाबर कादरी के बीच तीखी बहस हुई। बाबर कादरी का कहना था कि हमारी मस्जिदें बंद हैं और आप यात्रा करा रहे हैं।
एक सवाल के जवाब पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कश्मीर में एक तबका ऐसा है ना जो इस इंतजार में रहता है कि कितने ज्यादा लोग हताहत हुए बस इन लोगों का काम बन जाता है। मैं पूछना चाहता हूं जो लोग आज इसकी बात कर रहे हैं, उनसे पूछना चाहता हूं कश्मीरियत का सबसे पुराना सिंबल क्या है? क्या चीज है जो कश्मीरियत को रिप्रेजेंट करती है। सबसे पुराना और सबसे बड़ा कश्मीरियत का सिंबल अमरनाथ है। इस बीच बाबर कादरी ने कहा कि हमारी जामा मस्जिद एक साल से बंद है आप यात्रा करा रहे हैं। इसपर टीवी एंकर ने बाबर कादरी को शांत कराया और उन्हें अपनी बारी पर बोलने के लिए कहा।
#AarPaar
अमरनाथ यात्रा कश्मीरियत की प्रतीक है: सुंधाशु त्रिवेदी@AMISHDEVGAN @SudhanshuTrived pic.twitter.com/9f5JFEEzMU— News18 India (@News18India) July 7, 2020
इस दौरान एंकर उनपर भड़क गए उन्होंने कहा अपने टर्म पर बोलिएगा, शो में बदतमीजी मत करो बाबर कादरी। आगे सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, उसके बाद कश्मीर में हजरतबल आता है। आप कैसे कह सकते हैं कि कश्मीर में एक ही चीज रहेगी दूसरी नहीं। मैं कई बार आपसे पहले भी बोल चुका हूं बाबर कादरी। आपके नाम में कादरी है। सूफीजम़ का बहुत बड़ा मरकज था कश्मीर आज चारों में से एक भी सिलसिला नहीं है।
आप नहीं बता सकते कि कश्मीर में चार सिलसिलों में ये मरकज है वो मरकज है। सब खत्म हो गए और जो अमरनाथ है वो सबसे पुराना सिंबल है और यह भी ध्यान रखिए यह सिर्फ कश्मीर का नहीं है। पूरे भारत की सांस्कृतिक एकता का सिंबल है। क्योंकि जब आप अमरनाथ में सिर झुकाते हैं तो आपकी श्रृद्धा रामेश्वरम से भी जुड़ती है, सोमनाथ से भी जुड़ती है और काशी विश्वनाथ से भी जुड़ती है।