अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले बुधवार (पांच अगस्त, 2020) को भूमि पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के पहले सियासी बयानबाजियां काफी तेज थी हालांकि कार्यक्रम के बाद भी यह रुक नहीं रही हैं। सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा कि संग-ए-बुनियाद रखना, जम्हूरियत का कत्ल करना है। इस जम्हूरी मुल्क में यह जो अमल हो रहा है, उन्होंने शायद इसपर कभी गौर नहीं किया कि हम जो कुछ भी यहां कर रहे हैं, वह किस बुनियाद पर कर रहे हैं। खैर, ठीक है। उनकी सरकार है, उन्होंने ताकत के बलबूते पर संग-ए-बुनियाद रख दी। अदालत से भी अपने पक्ष में फैसला करा लिया। उनके इस बयान पर एक टीवी चैनल पर बहस हो रही थी।
इस बहस के दौरान मुस्लिम पैनलिस्ट तसलीम रहमानी और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच तीखी बहस हुई।इस दौरान रहमानी ने संबित पात्रा को जाहिल तक कह दिया। इस पर संबित पात्रा भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने भी रहमानी को करारा जवाब दिया।
#RamMandir
कौन जाहिल ,कौन अक्लमंद? देखिये #आर_पार पर बड़ी बहस #RamMandirAyodhya #AyodhyaRamMandir #Sambitpatra @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/9tXsCKP8AN— News18 India (@News18India) August 6, 2020
बहस के दौरान रहमानी ने कहा कि बीजेपी रूलिंग पार्टी है। बीजेपी में काफी पढ़े लिखे लोग पाए जाते हैं। ये संबित पात्रा जैसे लोगों को सीरियस डिबेट में क्यों बुलाया जाता है। जिनको बात करने की तमीज नहीं है।
इस पर संबित पात्रा ने कहा रहमानी साहब आप लोगों को ऐसे ही डील करना चाहिए। जो कहते हैं ना कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाएंगे। आप लोगों को हम वेद पुराण पढ़कर समझा नहीं सकते हैं। इस पर रहमानी ने उर्दू में एक कहावत कहते हुए संबित पात्रा को जाहिल कह दिया। इस पर संबित पात्रा ने कहा जाहिल कौन होता है। मैं बताता हूं जाहिल कौन है, इनके लिए तो याकूब मेमन ठीक है। इनके लिए हम जाहिल हैं। इनके लिए बुरहान वानी बहुत पढ़ा लिखा है, हम जाहिल हैं। इस पर एंकर ने बीच बचाव करते हुए दोनों को चुप कराया और कहा कि सब एक एक करके अपनी बात रखें।