बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान पैनलिस्ट महमूद पराचा पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि मैंने पिछले जन्म में कोई पाप किया होगा जिसके चलते आपसे डिबेट करना पड़ रहा है।
संबित पात्रा से पराचा ने कहा कि आप भी तो डॉक्टर है लेकिन आपको COVID-19 का फुल फॉर्म नहीं पता। इस पर संबित पात्रा ने कहा कि नहीं हमें कुछ नहीं पता आप बहुत महान हैं। अब यही सब डिबेट होगा , COVID-19 का फुलफार्म बताना पड़ेगा। आप जैसे अनपढ़ लोगों से हमें डिबेट करना पड़ रहा है ये जरूर हमने पिछले जन्म में पाप किया होगा।
#AarPaar
संबित प्रात्रा और महमूद प्राचा के बीच डिबेट, संबित बोले पिछले जन्म में पाप किया होगा जो आपसे डिबेट करना पड़ रहा है @preetiraghunand @sambitswaraj pic.twitter.com/drPEFaZQmS— News18 India (@News18India) March 17, 2020
एंकर ने भी महमूद पराचा पर बिफर गईं और कहा कि आपसे जो सवाल पूछा जा रहा है आप उसका जवाब नहीं दे रही हैं। धारा प्रवाह बोले जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले एक हिंदी न्यूज चैनल पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कांग्रेस के रोहन गुप्ता में डिबेट हो रही थी। कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा से पूछ दिया कि COVID 19 का फुल फॉर्म क्या है? संबित पात्रा ये सवाल सुनते ही झल्ला गए और एंकर से कहने लगे कि अब ये लोग यही सब करेंगे। डिबेट की एंकर ने भी कांग्रेस नेता से कहा कि आप लोग संबित पात्रा का जनरल नॉलेज क्यों टेस्ट करते रहते हैं।