मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक को लेकर बीजेपी नेता गौरव भाटिया और कांग्रेस नेता अभय दुबे के बीच जमकर बहस हुई।एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि चुप रहो आप पढ़े लिखे हो इतना तो संस्कार है।

दरअसल, टीवी एंकर ने सवाल किया था कि क्या कांग्रेस के विधायकों को डरा धमकाकर कमलनाथ की सरकार गिराए जाने की कोशिश की जा रही है। इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि मैं सिर्फ एक तथ्य रखूंगा जिससे कांग्रेस शर्मसार हो जाएगी और अपने चरित्र को जान जाएगी। आजाद भारत के इतिहास में 100 बार से ज्यादा गवर्नर रूल लगाया गया है तो वो कांग्रेस के साथ शासन में लगाया गया है।

इतने कहते ही कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे बोले कि इतिहास से प्रतिशोध मत लो साहब, उनके यह कहने पर गौरव भाटिया भड़क गए और उन्होंने कहा कि इनको चुप कराइए। ऐसे चर्चा नहीं होती है। इतना बौखलाए नहीं। इनका चेहरा बेनकाब हो रहा है। इसके बाद अभय दुबे फिर से बोलने लगे इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि आप शांत हो जाइए पढ़े लिखे हैं। आप संस्कारी हैं। अच्छा नहीं लगता है।


गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। देवास के हाटपिपलिया से विधायक मनोज चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया। विधायकों के इस कदम से कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे पहले 14 कांग्रेस विधायकों ने राजभवन को विधानसभा सदस्यता से अपने इस्तीफे ई-मेल कर दिये थे। सिंधिया खेमे के विधायकों के इस कदम से प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है।