देश में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और सरकार से सवाल किए जा रहे हैं। वहीं टीवी चैनलों पर भी बहस का दौर जारी है। महिलाओं के हक, सम्मान और सुरक्षा की बहस भी रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर रेप की घटनाओं की बहस पर तीखी बहस हुई।

एक चैनल पर बहस के दौरान टीवी एंकर मुस्लिम पैनलिस्ट के विचार पर भड़क गए और उन्होंने पैनलिस्ट से कहा कि ऐसे बयान पर शर्म आनी चाहिए। दरअसल,बहस के दौरान सवाल किए गए की महिलाओं को बराबरी का हक कब मिलेगा।

इसपर मुस्लिम पैनलिस्ट ने जबाव के दौरान यूपी में रेप का उदाहरण देते हुए कहा कि , यूपी में दो हिंदू बहनों का रेप हुआ, उनके इतना कहते ही एंकर भड़क गए और उन्होंने कहा कि आपको ऐसे बयान पर शर्म आनी चाहिए। रेप रेप होता है। किसी हिंदू या मुस्लिम का नहीं होता। रेप को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए।

बता दें कि हाल ही में हैदराबाद में रेप की घटना सामने आई थी जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन सामने आए थे। इसके अलावा उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने का भी मामला सामने आया था।