जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के संग तल्ख रिश्ते बढ़ते ही जा रहे हैं। बात परमाणु युद्ध की धमकी तक आ गई। इसी कड़ी में कश्मीर के मुद्दे को लेकर टीवी चैनलों पर बहस का दौर भी नहीं रूक रहा है। एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान एंकर अपनी कुर्सी छोड़कर पैनलिस्ट के पास पहुंच गए और उनपर चिल्लाने लगे और बोले- कश्मीर की सारी ठेकेदारी आपके पास है।
दरअसल टीवी एंकर इस बात का दावा कर रहे थे कि कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह से सभी सरपंच मिले और किसी के चेहरे पर कोई उदासी नहीं थी जिसका मतलब है कि कश्मीर में सब बढ़िया हैं। कश्मीरी युवा भारत की फौज में भर्ती हो रहे हैं। और पैनलिस्ट सलमान निजामी कह रहे हैं कि सरपंचों को शूट पहना दिया गया और उनको ऐसा करने के लिए पैसे दिए गए होंगे। एंकर ने कहा कि एक पैनलिस्ट यहां है जिनके पूर्वज कश्मीर से हैं और उनसे उनके परिवार के बारे में सवाल किया जा रहा है।
#AarPaar
कौन है कश्मीर का सच्चा नुमाइंदा? कश्मीर पर बात करने का किसे है अधिकार?@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/xSzzZjKovb— News18 India (@News18India) September 3, 2019
इस पर एंकर ने कहा कि सुशील पंडित से पूछा जा रहा है कि उन्हें कश्मीरी आती है या नहीं आती है, आप कश्मीर कैसे गए।इसके बाद एंकर सलमान निजामी के पास गए और बोले क्या इन लोगों को बोलने का अधिकार नहीं है। कश्मीर में जो लोग नहीं रह रहे हैं क्या वो लोग कश्मीर के बारे में सवाल नहीं कर सकते हैं। आप लोगों ने इन्हें कश्मीर से बेघर कर दियाष इस पर पैनलिस्ट ने कहा हमने नहीं आतंकियों ने किया। एंकर इसपर भी नहीं रुके और बोले कि आपको लगता है कि कश्मीर की सारी ठेकेदारी आपके पास है।