पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की 85 वर्षीय मां शोभा मजूमदार की होली के दिन मृत्यु हो गई। उत्तर परगना जिले के नमिता इलाके में रहने वाली शोभा मजूमदार पर कथित रूप से टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा एक महीने पहले हमला किया गया था। शोभा की मौत के बाद यह मामले एक बार फिर सुर्खियों में है। इसको लेकर कई न्यूज़ चैनलों में बहस देखने को मिली।
न्यूज़ चैनल ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के शो ‘आर-पार’ में इस मुद्दे पर बहस हो रही थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता मानव जायसवाल के बीच तीखी बहस देखने को मिली। डिबेट के दौरान भाजप प्रवक्ता ने कहा “चार प्रदेश और एककेन्द्र-शासित प्रदेश में चुनाव हो रहे है। भाजपा असम में कह रही है अबकी बार 100 पार, बंगाल में अबकी बार 200 पार। कुछ पार्टियों ने बंगाल को महत्वपूर्ण नहीं समझा।
भाटिया ने कहा कि कुछ पार्टी की उनकी अध्यक्षा, कुछ नेताओं की बहन अबतक गाल प्रचार करने गई ही नहीं। भाटिया ने कहा ” शोभा मजूमदार के साथ जो हुआ वह बहुत ही पीढ़ाजनक है और जिसने यह किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
इसपर TMC प्रवक्ता मानव जायसवाल बीच में बोलने लगे, तो ब्जपा नेता ने कहा “शांति रखिए मानव जी थोड़ा मानव की तरह रहे। ऐसे अच्छा नहीं लगता, ममता जी होती तो कहती दैत्य हैं ये, मैं नहीं कहूंगा।” इसपर मानव जायसवाल ने कहा ” शब्दावली ठीक नहीं है, कैसे प्रवक्ता हैं ये। गरिमा रखिए सर, अमीश जी के शो की गरीमा है आप रखिए।”
बता दें कि पिछले महीने गोपाल मजूमदार ने आरोप लगाया था कि तीन टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर हमला किया और उनकी माँ पर हमला किया। शोभा की मौत पर केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी ने कहा कि जिस सरकार ने मां, माटी, मानुष का नारा लगाकर दस साल राज किया है, उसी सरकार की पार्टी के हाथों एक मां की मौत! पश्चिम बंगाल की माटी आज रक्त रंजित है। चुनाव के दौरान भी दो-तीन दिन में चार-पांच लोगों की मौत हो चुकी है, ये कैसी मां, माटी की सरकार है?

