दिल्ली विधानसभा चुनावों में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे छाए हुए हैं। बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग को लेकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के गद्दारों को गोली मारने वाले नारे लगवाए थे। उन्होंने रिठाला विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में वोट मांगते हुए मंच से नारा लगाया था। उन्होंने हा था देश के गद्दारों को… तो जनसभा में शामिल भीड़ ने कहा था- गोली मारो …को। उन उनके इस नारे पर काफी बवाल हुआ और यह नारा प्रचार के दौरान छाया रहा।

मालूम हो कि शाहीन बाग में महिलाएं अपने बच्चों के साथ सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। हाल में प्रदर्शन के दौरान एक चार महीने के बच्चे की भी मौत हो गई थी। क्या शाहीन बाग में महिलाओं के साथ बैठे बच्चों को स्कूल नहीं जाना चाहिए? इस पर जब न्यूज 18 इंडिया के लाइव डिबेट शो ‘आर-पार’ में चर्चा हुई तो मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई ने बीजेपी को खरी-खरी सुनाई। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा ‘भाजपा के गंवारों को, स्कूल भेजो सा.. को।’

दरअसल डिबेट के दौरान ऑडियंस में शामिल एक लड़का मुस्लिम पैनलिस्ट से पूछता है कि क्या शाहीन बाग में महिलाओं के साथ बैठे बच्चों को स्कूल नहीं जाना चाहिए? अंसार रजा कहते हैं कि शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल चार महीने का बच्चा शहीद हो गया। आप कहते हैं कि इसे महिलाओं के आंदोलन के तौर पर याद रखना चाहिए। क्या महिलाओं के साथ बैठे बच्चों को स्कूल जाने की जरूरत नहीं है?

इस पर जमई कहते हैं ‘कपिल और गोपाल (विरोध प्रदर्शन के दौरान फायरिंग करने वाले) को भी स्कूल जाना चाहिए था न कि बंदूक लेकर शाहीन बाग और जामिया जाना चाहिए था। इसलिए मेरा नारा सुन लीजिए ‘भाजपा के गंवारों को, स्कूल भेजो सा.. को’ समझ गए?’ देखिए डिबेट में आगे क्या हुआ:-