कांग्रेस सेवा दल द्वारा हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर सवाल उठाने वाली पुस्तिका वितरित किए जाने के बाद बीजेपी विपक्ष पर लगातार हमलावर है। पुस्तिका में सावरकर को समलैंगिंग करार दिया गया है। यही नहीं पुस्तिका में यह भी कहा गया है कि सावरकर और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बीच समलैंगिंक संबंध थे। बहरहाल पुस्तिका में किए गए दावे पर एक बार फिर गोडसे और सावरकर चर्चा के केंद्र में हैं।
एक टीवी न्यूज चैनले के लाइव डिबेट शो में चर्चा के दौरान सावरकर को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और मुस्लिम पैनलिस्टों के बीच जमकर बहस हुई। मुस्लिम पैनलिस्टों ने उनपर एक साथ जुबानी हमले किए तो संबित पात्रा ‘गोडसे मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगे। दरअसल डिबेट के दौरान ऑडियंस में शामिल एक युवक ने वीर सावरकर पर सवाल उठाए। युवक ने कहा कि गोडसे मुर्दाबाद हैं तो सावरकर भी मुर्दाबाद हैं।
इस दौरान शो के एंकर अमिश देवगन ने युवक को टोकते हुए कहा कि गोडसे आतंवादी था यह पूरा देश मानता है लेकिन सावरकर वीर थे इसलिए ‘सावरकर मुर्दाबाद’ के नारे लगाना गलत है। स्टूडियो में मौजूद हर व्यक्ति गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सभी गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाने लगते हैं। हालांकि संबित पात्रा इस दौरान चुप रहते हैं। वह युवक को दो टूक जवाब देते हुए कहते हैं सावरकर जिंदाबाद थे, हैं और रहेंगे।
पात्रा के इतना कहते ही पैनल में शामिल मुस्लिम पैनलिस्टों ने उन्हें जमकर घेरा। मुस्लिम पैनलिस्टों ने कहा कि अगर पात्रा में हिम्मत हैं तो वह ‘गोडसे मुर्दाबाद’ के नारे लगाएं। इस दौरान मुस्लिम पैनलिस्ट उन्हें लगातार ‘गोडसे मुर्दाबाद’ कहने के लिए उकसाते रहे। एक पैनलिस्ट ने कहा कि पात्रा को शर्म आनी चाहिए कि वे महात्मा गांधी के हत्यारे के लिए मुर्दाबाद का नारा नहीं लगा सकते। इसके बाद पात्रा ने दो बार ‘गोडसे मुर्दाबाद’ कहते हैं। देखिए वीडियो:-
