लद्दाख बॉर्डर पर चीन और भारतीय सेना के बीच तनाव अब भी जारी है। हालांकि इसे सुलझाने के लिए दोनों ओर से सैन्य स्तर पर बातचीत हो रही है और इस जल्द से जल्द खत्म करने का  प्रयास हो रहा है। लेकिन सीमा पर तनाव के बीच देश में राजनीतिक तनातनी जारी है। इस दौरान एक टीवी डिबेट में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ  के बीच एक बार फिर तीखी बहस देखने को मिली।

न्यूज़ 18 के कार्यक्रम ‘ये देश है हमारा’ के दौरान संबित पात्रा ने कहा “राहुल गांधी बोलते हैं प्रधान मंत्री डरे हुए हैं छुपे हुए हैं। चीन से मिले हुए हैं। इंडिया ने सरेंडर कर दिया। मतलब आप अपनी दो कौड़ी की राजनीति के लिए हिंदुस्तान को बेच डालेंगे।” पात्रा ने कहा “प्रधान मंत्री ने सरेंडर कर दिया है इसका अर्थ क्या होता है? मतलब इंडिया हार गया। मतलब करार नामा हो गया है। भारतीय सेना ने घुटने टेक दिये हैं। मैं आज आपके शो में खुलकर बोलता हूं ये जो जय चंद हैं। राहुल जय चंद एंड कंपनी हैं। इनके जो प्रवक्ता आते हैं इनसे पूछिये क्या आर्मी ने गलवान को सरेंडर कर दिया है?”

गौरव वल्लभ ने कहा ” कभी ये जोकर बन जाते हैं कभी गाली गलोच करते हैं। मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा था और आप गाली देने लगे।” इसपर पात्रा ने कहा “इनलोगों का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। बेटे को लॉन्च करने के लिए ये लोग देश को भी बेच सकते हैं।” पात्रा की इस बात का जवाब देते हुए वल्लभ ने कहा “देखिये तड़ीपार पार्टी के प्रतिनिधि से इस तरह की भाषा की उम्मीद है। क्योंकि कब इनके भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तड़ीपार रहे हुए हैं तो यहा आ कर वह ऐसी ही भाषा बोलेंगे।”

गौरव वल्लभ ने कहा कि मैं 16वीं बार सवाल पूछ रह हूं। बता दो डोनेसन किस से लिया? राममधाव जी किस से मिले चीन में। गलवान घाटी में चीन की सेना घुसी या नहीं। उसको बाहर कैसे निकलेंगे ये बताओ।