गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को धारा 144 लागू करने की घोषणा की है। जिसके रहते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उत्पात मचाने, हुड़दंग करने की स्थिति में कार्रवाई होगी। रविवार और सोमवार को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस के निर्देशों के मुताबिक दौरान सरकारी कार्यालयों के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अन्य इलाकों में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए पुलिस की इजाजत जरूरी होगी। दिल्ली पुलिस ने भी कुछ फैसले लिए हैं।

क्या है आदेश में

गौतम बौद्ध नगर पुलिस द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नए साल को लेकर कई जगह उत्सव होंगे। इस दौरान कई जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की संभावना है, इसलिए पुलिस कुछ फैसले ले रही है। इसमें कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए किसी भी शरारती तत्व को ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने से रोका जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली को लेकर जानकारी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन से निकास बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने ऐसे इलाकों में अतरिक्त जवान लगाए हैं जहां काफी भीड़ होने की संभावना है।

तैनाती कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, साकेत मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर क्षेत्र, वसंत कुंज मॉल, ईडीएम मॉल, पैसिफिक मॉल, चंपा गली, हडसन लेन, हौज खास जैसे स्थानों पर होगी। दिल्ली पुलिस ने जनता से नशे में गाड़ी चलाने से बचने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि इस बार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्पात मचाने वालो को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त आदेश जारी किए है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होगी।