महाराष्ट्र सरकार ने नए साल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने नए साल पर पूरी रात होटल और रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत दे दी है। सरकार के इस फैसले के बाद मुंबई के होटल मालिकों ने पार्टी में शामिल होने वालों के लिए सुरक्षित माहौल रखने और किसी भी अप्रिय घटना से रोकने के लिए अधिकतम पैग की सीमा तय कर दी है। होटल और रेस्तरां संघ ने तय किया है कि नए साल पर मेहमानों को सिर्फ 4 बड़े पैग ही परोसने की इजाजत होगी। इसके बाद उनसे शराब ना पीने के लिए आग्रह किया जाएगा।

पश्चिमी भारत के होटल और रेस्तरां संघ (HRAWI) के सचिव प्रदीप शेट्टी ने कहा कि शराब के नशे में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। नए साल पर मेहमानों को अधिकतम चार लार्ज पैग (1 बड़ा पैग 90 मिलीलीटर) दिए जाएंगे। बता दें कि 31 दिसंबर को मुंबई के कई होटलों में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है। होटल मालिकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि नशे में धुत मेहमान सुरक्षित घर पहुंचें। इसमें कार रखने वालों के लिए नामित ड्राइवर नियुक्त करना और बिना कार वालों के लिए परिवहन की व्यवस्था करना शामिल है।

पुणे पोर्श मामले से भी लिया सबक

इसी साल 19 मई को पुणे में हुए पोर्श मामले सहित शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर भी एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। होटल और बार में नाबालिगों को शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। इसके लिए स्टाफ़ के सदस्यों, विशेष रूप से बारटेंडरों को नए साल की पार्टियों के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। सभी मेहमानों, विशेष रूप से युवा पार्टी में शामिल लोगों को प्रवेश पर वैध पहचान पत्र दिखाना होगा। HRAWI के पूर्व अध्यक्ष कमलेश बरोट ने कहा कि न केवल शराब की खपत पर नज़र रखी जाए बल्कि ज़िम्मेदारी से शराब पीने को बढ़ावा दिया जाए।