New Parliament Building Inauguration Updates : देश आज एक नया इतिहास रचने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (28 मई) यानी आज नए संसद का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है। राजनीतिक दलों के अलावा कई मशहूर हस्तियों को भी कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है। कार्यक्रम की पूरी लिस्ट भी सामने आ गई है। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के पू्र्व अध्यक्ष और सभापति को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया है।

किस-किस को भेजा निमंत्रण

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा सभी मंत्रालयों के सचिवों को भी कार्यक्रम में निमंत्रित किया गया है। इसके अलावा उद्घाटन समारोह में उद्योगपति रतन टाटा को भी आमंत्रित किया गया है। बता दें कि टाटा प्रोजेक्ट ने ही नई संसद भवन का निर्माण किया है। इसके अलावा नए संसद के चीफ आर्किटेक्ट बिमल पटेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कौन-कौन पार्टी होगी कार्यक्रम में शामिल

नए संसद के उद्घाटन समारोह में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), एआइडीएमके, एनपीपी, मिजो नेशनल फ्रंट, अपना दल, एनडीपीपी, एसकेएम, एजेएसयू, आरपीआई (अठावले), तमिल मनीला कांग्रेस, पट्टाली मक्कल कच्ची, असम गण परिषद, एमजीपी, जजपा, आइएमकेएमके, आईटीएफटी (त्रिपुरा) और बोडो पीपुल्स पार्टी शामिल होंगी। वहीं गैर एनडीए दलों में से वाईएसआरसीपी, बीजद, बसपा, टीडीपी और लोजपा भी शामिल होगी।

कौन-कौन पार्टी कर रहीं विरोध

नए संसद भवन के उद्घाटन का कई पार्टियां विरोध भी कर रही हैं। अभी तक कुल 21 दलों ने कार्यक्रम का विरोध किया है। इनमें मुख्य तौर पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), समाजवादी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), सीपीआई, केरल कांग्रेस (मणि), डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम), विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची, आरएलडी, टीएमसी, जेडीयू, एनसीपी, सीपीआई (एम), आरजेडी, एआईएमआईएम, एआईयूडीएफ, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, नेशनल कांफ्रेंस, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके) शामिल हैं।