देश को नया संसद भवन मिल गया है। 19 सितंबर को सभी सांसदों ने नए भवन में एंट्री की और फिर पहले ही दिन महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया गया। अब उस बिल की वजह से नए संसद भवन में भी सियासी माहौल खासा गर्म रहा, लेकिन वहां लगे कई तगड़े एसी ने सासंदों की कंपकंपी छुड़वा दी। हालात ऐसे बन गए कि कुछ सांसदों की तबीयत खराब भी हुई।
एसी ने कर दिया सांसदों को परेशान
एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह की तबीयत ठंड लगने की वजह से खराब हो गई थी। उनके हाथ में दवाई का एक पैकेट भी दिखा था। बाद में अखिलेश ने बताया था कि नई संसद में एसी काफी तेज है, उस वजह से आधा दर्जन से ज्यादा सांसदों की तबीयत खराब हुई। बताया तो ये भी गया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी ठंड से परेशान हो गई थीं। इसी वजह से जिस समय लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग होनी थी, वे मौजूद ही नहीं रहीं।
महिला आरक्षण बिल पर हो रही चर्चा
अभी के लिए सभापति को इस बारे में शिकायत कर दी गई है। ठंड को लेकर कोई एक्शन लेने के लिए कहा गया है। सरकार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है नए संसद भवन में एसी जरूरत से ज्यादा ठंडा कर रहा है और उस वजह से सांसदों की सेहत पर भी इसका असर पड़ रहा है। वैसे इस समय नया संसद महिला आरक्षण बिल की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस बिल के तहत संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने की बात हुई। सरल शब्दों में लोकसभा की जो 543 सीटें हैं, वहां पर 181 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके अलावा देश में एसी-एसटी के लिए जो 131 सीटें आरक्षित रहती हैं, वहां भी 43 सीटें महिलाओं के लिए रहने वाली हैं।