New Motor Vehicle Act 2019: नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद से लोगों की जेब पर चालान की मार भारी पड़ रही है। कुछ राज्यों ने इस कानून को लेकर अपने राज्यों में चालान की रकम कम वसूलने की बात की है। सोशल मीडिया पर इसी सिलसिले में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी भारी चालान से बचने के उपाय बता रहा है। पहले गाड़ी चलाते समय लाइसेंस नहीं होता था तो 500 रुपए देने होते थे लेकिन अब ऐसी स्थिति में पांच हजार रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी सुनील संधू चालान की पूरी सूची के बारे में बता रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं कि ‘लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं है तो 5 हजार रुपये।

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है तो 10 हजार रुपये देने पड़ रहे हैं। इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट गुम हो गया है तो 2 हजार रुपये का चालान भरना पड़ता है। चालाना से बचने के लिए उन्होंने उपाय बताते हुए कहा कि नियम का उल्लंघन करने वाले के पास 15 दिन का वक्त होता है कि वह अधिकारियों को अपना डाक्यूमेंट दिखा सके। अगर आप 15 दिन के अंदर डाक्यूमेंट दिखा देते हैं तो आपको कम पैसे चुकाने होंगे। मसलन, गाड़ी चलाते समय आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस नहीं है तो 15 दिन के अंदर दस्तावेज दिखाने पर आपको 100-100 रुपए ही देने होंगे।

अगर आपके चार चीजों पर चालान लगता है तो आपको 400 रुपए ही देने होंगे। हालांकि उन्होंने वीडियो में यह भी बताया है कि यह नियम हेलमेट ना होने और नशे में गाड़ी चलाने पर लागू नहीं होता है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। कमेंट बॉक्स में लोग संधू का धन्यवाद भी कर रहे  हैं और ज्यादा से ज्यादा इस जानकारी को लोगों तक पहुंचाने के लिए वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।