Parliament News: लोकसभा सच‍िवालय (Lok Sabha Secretariat) ने बजट सत्र से पहले सांसदों के नए पहचान पत्र (आई-कार्ड) बनवाने की तैयार‍ियां शुरू कर दी हैं। उन्‍हें ऑड‍ियो-वि‍जुअल ड‍िवाइस इस्‍तेमाल करने की ट्रेन‍िंंग की भी तैयारी चल रही है। ये कवायद संसद भवन (Parliament Building) की नई ब‍िल्‍ड‍िंंग में प्रवेश और कामकाज के सिलसिले में चल रही है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

बजट सत्र के दूसरे ह‍िस्‍से में सांसदों के नए भवन में बैठने की संभावना:

बता दें क‍ि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले ह‍िस्‍से का समापन 10 फरवरी को होगा। वहीं सत्र का दूसरा ह‍िस्‍सा 6 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने की संभावना है। संभव है क‍ि बजट सत्र के दूसरे ह‍िस्‍से में सांसद नए भवन में ही बैठें। गौरतलब है कि यह इमारत मौजूदा भवन से सटी हुई ही है।

संसद भवन की नई इमारत में प्रवेश के ल‍िए स्‍मार्ट कार्ड आधार‍ित आई-कार्ड जरूरी होगा। यहां कई तरह के ऑड‍ियो-व‍िजुअल ड‍िवाइस भी प्रयोग में लाए जाएंगे, ज‍िसके इस्‍तेमाल की जानकारी सांसदोंं को दी जा रही है। बता दें कि नए संसद भवन में माननीय संसद सदस्यों के प्रवेश के लिए एक नया स्मार्ट कार्ड-आधारित पहचान पत्र तैयार किया जा रहा है।

Parliament New ID Card-क्या होगा खास:

इसको लेकर लोकसभा सचिवालय ने एक बुलेटिन जारी कर कहा, “स्मार्ट कार्ड-आधारित पहचान पत्र कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ अत्यधिक सुरक्षित होंगे। वहीं नए आईडी कार्ड के लिए सांसदों का व्यक्तिगत और बायोमीट्रिक डेटा लिया जाएगा। जारी हुए बुलेटिन में कहा गया है कि इस प्रक्रिया में स्मार्ट कार्ड के लिए एक तस्वीर और चेहरे की पहचान प्रणाली पर रजिस्ट्रेशन भी शामिल है।

इस आईडी कार्ड के लिए संसद के सदस्यों को जानकारी दी गई है कि इसके लिए संसद परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थापित किया जाएगा। जहां से नए कार्ड को बनाने के लिए प्रक्रिया होगी। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि नए भवन में इस्तेमाल होने वाले नए ऑड‍ियो-वि‍जुअल उपकरणों के लिए सांसदों की ट्रेनिंग एनेक्सी भवन में चल रही है।