नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर भारी भीड़ देखने को मिली है। कुछ ट्रेनों के देर से चलने की वजह से यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर भीड़ लगा चुके हैं, इसी वजह से ओवरक्राउडिंग जैसी स्थिति बनी है। रेलवे के मुताबिक अब हालात सामान्य हो गए हैं। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल पांच ट्रेने तय समय से लेट चल रही हैं, उसी वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर अफरातफरी जैसा माहौल बना।
5 ट्रेन हुईं लेट, स्टेशन पर हो गई भीड़
बताया जा रहा है कि शिव गंगा एक्सप्रेस ट्रेन को रात 8:05 बजे स्टेशन से निकला था, लेकिन वो 9:20 पर रवाना हो पाई, इसी तरह स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का रात 09:15 बजे प्रस्थान निर्धारित था, लेकिन वो भी काफी देर तक स्टेशन पर ऐसे ही खड़ी रही। रेलवे के मुताबिक जम्मू-राजधानी एक्सप्रेस को भी 9:25 पर रवाना होना था, लेकिन वो देर से चली। इन्हीं सब ट्रेनों की देरी ने यात्रियों की भारी भीड़ लगा दी और हालात खराब हुए।
यह अलग बात है कि अब रेलवे बचाव में आ चुका है, जोर देकर कहा जा रहा है कि भगदड़ जैसी स्थिति नहीं बनी थी। समय रहते भीड़ को नियंत्रण में कर लिया गया था। अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ओवरक्राउडिंग होना बड़ी बात है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल महाकुंभ के दौरान भगदड़ की वजह से कई लोगों ने इसी स्टेशन पर अपनी जान गंवाई है।
कुंभ के समय मची थी भगदड़
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बनी थी, 18 लोगों की मौत भी हुई थी। जिन 18 लोगों की मौत हुई है उसमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल थे। इस घटना की वजह प्रशासनिक लापरवाही और भीड़ प्रबंधन की चूक बताई गई। उस हादसे की हर डिटेल के लिए इस खबर का रुख करें