New Delhi Station Closure: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलों चल रही हैं कि यह स्टेशन भारतीय रेलवे द्वारा बंद किया जा सकता है। यह स्टेशन पूरे देश के लिए रेलवे नेटवर्क के लिहाज से अहम है, जहां से रोजाना 6 लाख से ज्यादा यात्री गुजरते हैं। ऐसे में यह भी दावा था कि स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को दिल्ली के अन्य रेलवे स्टेशनों पर शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन अब इस मुद्दे पर भारतीय रेलवे की तरफ से जवाब आया है।
रेलवे ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बंद होने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं और रेलवे का फिलहाल ऐसा कोई प्लान है ही नहीं। इस दौरान यह भी कहा गया है रेलवे का अगर ऐसा कोई प्लान होगा तो पहले ही बताया जाएगा।
भारतीय रेलवे ने क्या दिया जवाब
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने की खबरों पर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि हम ये पूरी तरह से स्पष्ट कर रहे हैं कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर परिचालन बंद करने की तत्काल कोई योजना नहीं है।
ऐसे में यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल तो नई दिल्ली स्टेशन को बंद नहीं ही किया जा रहा है। हालांकि जब रेलवे कभी ऐसा फैसला लेगा तो उसके पहले ही यात्रियों को इससे जुड़े जानकारी दी जाएगी।
क्यों हो रही थी बंद करने की बात?
अब यह सवाल भी अहम है कि आखिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को अचानक बंद क्यों किया जा सकता है। इसको लेकर जो तर्क थे उसके तार साल 2013 से जुड़े हैं। उस वर्ष रेल मंत्रालय ने देश के करीब 1300 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का प्लान बनाया था, जिसमें से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी था।
बता दें कि 2013 के उस प्लान के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के आखिरी तक बंद किया जा सकता है इसके बाद इसके पुनर्विकास की प्लानिंग थी। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक हैं, जहां से हर दिन करीब 300 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं।