देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित एक कोर्ट के बाहर फायरिंग हो गई। इस दौरान एक अपराधी की मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर सनसनी फैल गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला द्वारका कोर्ट परिसर का है। सोमवार रात नौ बजे वहां एक वकील के चैंबर के अंदर गोली चल गई थी। जब यह घटना हुई, तब चैंबर के भीतर वकील और कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। अरुअ शर्मा नाम के वकील के चैंबर नंबर-444 के अंदर फायरिंग हुई थी, जिसमें उपकार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि वह वहां पर अपने खिलाफ एक मामले में सुनवाई को लेकर पहुंचा था।
हालांकि, मौके से आनन-फानन आरोपी फरार हो गया था। आरोपी एक आरोपी बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। वैसे, आज सुबह कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।
इसी बीच, सूत्रों के हवाले से खबरों में कहा गया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि, इस मामले में फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
एक रिपोर्ट में मरने वाले व्यक्ति को स्वीकार लूथरा बताया गया, जिसकी उम्र 45 साल थी। कहा गया कि उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी था। कोर्ट परिसर में गोली चलने के पीछे क्या वजह रही? फिलहाल यह तो साफ न हो सका है। इस मामले में पुलिस की टीम जांच-पड़ताल कर रही है।
वैसे, यह पहला मामला नहीं है, जब दिल्ली में फायरिंग की घटना सामने आई हो। इससे पहले, रविवार को उत्तम नगर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। वहां पर तब पुलिस और कुछ आरोपियों के बीच फायरिंग हो गई थी। एक आरोपी को पकड़ में आ गया था, पर दूसरा आरोपी रफूचक्कर हो लिया था।