नेपाल में जेन जेड प्रदर्शनकारियों के आगे नेपाल सरकार के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं। मंगलवार को नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने कई बड़े नेताओं के आवास पर आग लगा दी। हालातों को देखते हुए केपी शर्मा ओली सरकार के कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मौजूदा हालात को देखते हुए नेपाल का त्रिभुवन इंंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।

पड़ोसी देश नेपाल के हालातों पर भारत करीब से नजर रख रहा है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत, नेपाल में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कई नौजवानों की मौत से बेहद दुखी है और उसे उम्मीद है कि शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों का समाधान हो जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम नेपाल के घटनाक्रम पर कल से ही करीब से नजर रख रहे हैं और इतने सारे नौजवानों की जान जाने से हमें गहरा दुख हुआ है।”

MEA ने कहा, “हम दिवंगतों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों व बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।”

भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

मंत्रालय ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों से स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील भी की है। बयान में कहा गया, “यह भी संज्ञान में आया है कि अधिकारियों ने काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों और नियमों का पालन करें।”

यह भी पढ़ें: Nepal Protest News LIVE Updates