नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की आग के बाद हालात बेकाबू हो गए। हालात बिगड़ने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित उनके मंत्रिपरिषद के कई सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सेना ने कमान संभाल ली है। काठमांडू सहित कई शहरों में सेना के जवान तैनात हैं। इस बीच काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट 24 घंटे से ज़्यादा समय तक बंद रहने के बाद बुधवार को व्यावसायिक परिचालन के लिए फिर से खुल गया है। इसके बाद एअर इंडिया और इंडिगो फंसे हुए यात्रियों को वापस लाने के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही हैं।

बड़े पैमाने पर Gen-Z विरोध प्रदर्शनों के बीच काठमांडू और नेपाल के कुछ अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति बिगड़ने के कारण मंगलवार दोपहर एयर पोर्ट को बंद कर दिया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “नेपाल में हवाई अड्डे बंद होने के कारण, घर जाने वाले कई यात्री काठमांडू से वापस नहीं लौट पाए। काठमांडू में हवाई अड्डे का संचालन शुरू होने के साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एअर इंडिया और इंडिगो के साथ मिलकर आज शाम और अगले कुछ दिनों में अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है, साथ ही कल से निर्धारित सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे अपने किराए उचित रखें। हम इस दौरान अपने यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते हुए उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

मंगलवार दोपहर से प्रभावी हुए हवाई अड्डे के बंद होने के कारण एअर इंडिया और इंडिगो सहित कई एयरलाइनों को काठमांडू हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित करनी पड़ीं। इसके कारण मंगलवार और बुधवार को भारत और नेपाल के बीच अधिकांश उड़ानें रद्द कर दी गईं जिससे नेपाल में सैकड़ों यात्री मुश्किल में पड़ गए।

पढ़ें- Nepal News LIVE Updates

एअर इंडिया ने कहा कि वह फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए बुधवार शाम और गुरुवार को दिल्ली से काठमांडू और वापस विशेष उड़ानें संचालित कर रही है। एअर इंडिया ने कहा, “हमारे निर्धारित परिचालन भी कल से फिर से शुरू हो जाएँगे। हम अपने यात्रियों के हित में इसे सुगम बनाने के लिए सरकार और अन्य एजेंसियों के त्वरित समन्वय के लिए धन्यवाद देते हैं।”

वहीं, इंडिगो ने X पर एडवाइजरी में कहा, “एयरपोर्ट के फिर से खुलने के बाद काठमांडू से आने-जाने वाली उड़ानें अब फिर से शुरू हो गई हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट की लेटेस्ट स्थिति अवश्य देखें। हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं और सुरक्षित-सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

पढ़ें- नेपाल में हिंसा के बाद भारतीय ट्रक चालक बॉर्डर पर फंसे