Nepal Mayor Daughter Missing: नेपाल की एक महिला के गोवा में लापता होने की जानकारी सामने आई है। वह महिला कोई और नहीं बल्कि नेपाल के धनगढ़ी सब-मेट्रोपोलिटन सिटी के मेयर गोपाल हमाल की बेटी आरती हमाल है। आरती पिछले कुछ महीनों से गोवा में थीं और ओशो मेडिटेशन सेंटर के साथ काम कर रही थीं। आरती को आखिरी बार सोमवार रात 9.30 बजे अश्वेम ब्रिज के पास देखा गया था। हालांकि, गोवा पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला है।

ओशो के मेडिटेशन सेंटर में शामिल होने के लिए गई आरती हमाल से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। पिता ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के जरिये गोवा पुलिस से संपर्क किया है। धनगढ़ी के मेयर गोपाल हमाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपील करते हुए अपनी बेटी को ढूंढने में मदद करने का आग्रह किया था। उन्होंने गोवा सरकार और गोवा पुलिस से अपनी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई थी।

मेयर ने गोवा पुलिस से संपर्क किया

मेयर हमाल ने कहा था कि उनकी छोटी बेटी और दामाद उसकी तलाश करने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं। दो दिनों से लापता हुई बेटी को ढूंढने के लिए गोवा पुलिस से भी संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि आरती की आखिरी लोकेशन गोवा के जोरबा अश्वेम ब्रिज के पास थी। दूतावास की पहल के बाद गोवा पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उनकी बेटी आरती हमाल को ढूंढ निकाला।

मेयर ने सोशल मीडिया के जरिये मांगी मदद

अब तक मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए मेयर हमाल ने गोवा समुदाय में अपील की और उनसे उनकी बेटी का पता लगाने का आग्रह किया था। उन्होंने इस तलाशी अभियान में एकजुटता और सहयोग के महत्व पर जोर दिया। गोवा में आरती के दोस्तों ने सबसे पहले उसके लापता होने के बारे में चिंता जताई थी। इसके बाद मेयर हमाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लोगों और पुलिस व अधिकारियों से मदद मांगी है। साथ ही, इसके लिए उन्होंने कुछ संपर्क नंबर भी जारी किए हैं।