Nearest Metro Station Near New Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया संसद भवन देश को समर्पित कर दिया है। नया संसद भवन देश की राजधानी नई दिल्ली में संसद मार्ग, गोकुल नगर में सेंट्रल विस्टा के केंद्र में और पुराने संसद भवन के निकट स्थित है। यह सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय, कार्यकारी एन्क्लेव और नए प्रधान मंत्री के आवास का निर्माण शामिल है।
नया संसद भवन राष्ट्रपति भवन से 750 मीटर दूरी पर स्थित है। यह विजय चौक, इंडिया गेट, नेशनल वार मेमोरियल, उपराष्ट्रपति के घर, हैदराबाद हाउस, सचिवालय भवन, PMO और पीएम आवास, मंत्रिस्तरीय भवनों और भारत सरकार की अन्य प्रशासनिक इकाइयों से घिरा हुआ है।
इन मेट्रो स्टेशनों के नजदीक है नया संसद भवन (Nearest Metro Near Parliament)
- केंद्रीय सचिवालय
- उद्योग भवन
- पटेल चौक
- जनपथ
- राजीव चौक
ये सभी मेट्रो स्टेशन महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट हब के रूप में काम करते हैं। इन स्टेशनों के जरिए विजिटर्स और संसद सदस्य आसानी से नए संसद भवन तक पहुंच सकतेहैं। इन स्टेशनों में से पटेल चौक (Patel Chowk) और उद्योग भवन येलो लाइन मेट्रो स्टेशन पर पड़ते हैं जबकि केंद्रीय सचिवालय स्टेशन से येलो और वायलेट लाइन दोनों ही गुजरती है। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर डीएमआरसी की येलो और ब्लू लाइन मिलती हैं। जनपथ मेट्रो स्टेशन वायलट लाइन पर मौजूद है।
नई संसद के उद्घाटन के चलते CS और उद्योग भवन के गेट बंद
नई संसद भवन के उद्घाटन के चलते DMRC ने केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के सभी एंट्री और एग्जिट गेट्स बंद कर दिए हैं। नया संसद भवन CS मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। हालांकि इस दौरान CS मेट्रो स्टेशन पर ‘इंटरचेंज’ की सुविधा उपलब्ध रहेगी यानी यात्री एक मेट्रो लाइन से उतरकर दूसरी मेट्रो लाइन पर जा सकेंगे। DMRC द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, “दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस से मिले निर्देश के मुताबिक, CS और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं।”