केरल में बाढ़ की विभीषका कम हो रही है। हालांकि सेना, एनडीआरएफ समेत दूसरी एजेंसियों का रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। दूरदराज में फंसे लोगों को पानी से निकाला जा रहा है। इस बीच एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो आया है। इस वीडियो को देखकर आप इन जवानों की तारीफ किये बिना नहीं रह सकेंगे।
इस वीडियो में पानी में एनडीआरएफ का एक जवान पानी में घुटनों और हाथ के बल पर लेटा है, जवान के बगल में एक प्लास्टिक की रेस्क्यू बोट है। हालांकि वीडियो को देखने पर इस जगह पर ज्यादा पानी नजर नहीं आ रहा है। एक महिला जवान की पीठ पर पैर रखती और नाव पर चढ़ती है। इस तरह एक के बाद एक तीन महिलाएं नाव पर सवार होती है। फिर इन्हें रेस्क्यू कर दूसरे जगह पर ले जाया जाता है।
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो केरल के चेंगन्नूर इलाके का है। बता दें कि चेंगन्नूर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में है। चेंगन्नूर के विधायक शाजी चेरियन ने अपने इलाके की बेहद खराब हालत देखते हुए टीवी पर पीएम मोदी से रोते हुए गुहार लगाई थी कि और कहा कि अगर इस जगह पर चॉपर नहीं भेजे गये तो पचास हजार लोगों की जान जा सकती है। विधायक की गुहार के बाद केन्द्र सरकार ने आनन-फानन में चेंगन्नूर को मदद मुहैया कराई थी। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक अलप्पुझा जिले के चेंगानुर में कम से कम 5,000 लोग फंसे हुए हैं।
बता दें कि केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हजारों लोग अब भी सुरक्षित निकाले जाने की आस लगाए हुए हैं जहां पिछले 10 दिनों में मरने वालों की संख्या 197 पर पहुंच गई है। अलप्पुझा, त्रिशूर और एर्णाकुलम जिलों के कई इलाकों में अब भी कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं जहां उनके पास भोजन और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इडुक्की जिले में सबसे ज्यादा लोगों के मरने की खबरें आईं हैं जहां अब तक 43 लोग अपनी जान गंवा चुके है। मलप्पुरम में 28 और त्रिशूर में 27 लोगों की मौत की खबर आई है। राज्य भर के राहत शिविरों में करीब छह लाख लोग मौजूद हैं।
पतनमत्तिटा जिले के रन्नी में राहत शिविर में मौजूद एक महिला ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए दूसरा जन्म है। पिछले चार दिनों में हमारे पास कोई खाना नहीं है और चारों तरफ गले तक पानी भरा हुआ था।’’ एर्णाकुलम के परावुर में छह लोगों के मारे जाने की खबर आई जहां बुधवार रात चर्च का एक हिस्सा गिर गया था। जीवित बचाए गए एक व्यक्ति ने गुस्सा जाहिर करते हुए एक टीवी चैनल को बताया कि कम से कम 600 लोग चर्च में फंसे हुए हैं और अब तक कोई भी उनकी मदद को नहीं पहुंचा है। हालांकि चर्च में छह लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)