कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद मंगलवार शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में NDA की बैठक हुई। NDA की ओर से यह संदेश दिया कि 38 दल विपक्षी एकता को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। NDA की इस बैठक के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर दिखाई देने लगी और इसपर लगातार चर्चा जारी है। यह तस्वीर बैठक में पहुंचे बिहार की राजनीति के दो अहम नेता चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस की थी। तस्वीर में चिराग अपने चाचा के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

क्यों हो रही है चर्चा? 

दरअसल 2024 से पहले भाजपा की नज़र सभी छोटी बड़ी पार्टियों को एक करने पर है। लोक जनशक्ति पार्टी NDA में शामिल एक अहम दल है और फिलहाल चाचा भतीजे की लड़ाई से जूझ रहा है। 

भाजपा किसी भी तरह इस प्रयास में है कि रामविलास पासवान की मौत के बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच हुए मनमुटाव को दूर कर दिया जाए। हालांकि चाचा भतीजे की इस लड़ाई में चाचा ने साफ कर दिया है कि वह भतीजे चिराग के साथ नहीं जाएंगे। इन दोनों के बीच लड़ाई हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर भी है, जहां से चुनाव लड़ने का ऐलान पशुपति पारस कर चुके हैं और चिराग पासवान भी यहीं से चुनाव लड़ना चाहते हैं। 

अब चर्चा इस तस्वीर पर चल पड़ी है जिसने सभी को चौंकाया है। क्योंकि तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चिरगा पासवान अपने चाचा के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। चिराग पासवान ने ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें पीएम मोदी उन्हें गले लगा रहे हैं। चिराग पासवान ने लिखा, ‘इस स्नेह और सम्मान के लिए आपका आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी।’ 

‘देश की जनता तीसरी बार के लिए पीएम मोदी का इंतजार कर रही है’

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने बैठक के बाद कहा, ‘हमें एनडीए की बैठक में आमंत्रित किया गया है, हमारी पार्टी के सांसद चंदन सिंह और मैं बैठक मौजूद थे, देश की जनता पीएम मोदी का इंतजार कर रही है कि वह तीसरी बार पीएम बनें…

पशुपति पारस ने कहा कि एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा, पटना बैठक में शामिल हुए 17 विपक्षी दलों में से 3 अब एनडीए में शामिल हो गए हैं। विपक्ष एकजुट नहीं हो पाएगा।”