भारत में कोरोना का कुछ कम हुआ है। राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना के मामले घट रहे हैं। लेकिन विश्व में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आ गया है। इटली ने इस केस की पहचान ब्रिटेन में एक मरीज में की है। इसका खौफ इतना ज्यादा है कि कई सारे यूरोपियन देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। ऐसे में अगर अमेरिका और ब्रिटेन से आने वालों की संख्या में इजाफा हुआ तो दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़ सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि ब्रिटेन से हवाई उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।

इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी Reuters ने बताया कि मरीज और उसकी पार्टनर कुछ दिनों पहले ही यूके से लौटे हैं। ऐसे में केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि यूके से आने वाली फ्लाइट्स को फौरन बैन कर दिया जाए। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है। भारत सरकार को यूके की सभी फ्लाइट बैन करनी चाहिए।” हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार सतर्क और किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

हर्षवर्धन के इस बयान पर आप ने एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में आप ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के साथ उस बयान का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्होने कहा था कि भारत को कोविड से डरने की ज़रूरत नहीं है। यहाँ अभी कोई केस नहीं है।”

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं। बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,337 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,00,55,560 हो गए, जिनमें से 96 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 333 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,45,810 हो गई। आंकड़ों के अनुसार अभी तक 96,06,111 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.53 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।