उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जीत मिली है और वह भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया। राधाकृष्णन को कुल 452 मत प्राप्त हुए जबकि रेड्डी को 300 मत ही मिले।

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने की वजह से उपराष्ट्रपति का पद खाली हुआ था और इसलिए ही इस पद के लिए चुनाव कराया गया।

आइए, जानते हैं कि 2022 में उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे कैसे रहे थे।

जगदीप धनखड़ को मिली थी जीत

2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ ने एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था।

RSS से पुराना नाता, BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष… कौन हैं नए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन?

2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट पड़े थे। इनमें से जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182। 15 वोट अवैध पाए गए थे। इस तरह धनखड़ ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 346 मतों से पराजित किया था।

विपक्ष को बड़ा झटका

राधाकृष्णन की चुनावी जीत विपक्ष के लिए एक झटका है क्योंकि वह कम से कम 320 से ज्यादा वोट हासिल करने की उम्मीद कर रहा था लेकिन रेड्डी को 300 वोट ही मिले। शाम को 5 बजे मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था, “विपक्ष एकजुट है। उसके सभी 315 सांसद मतदान में हाजिर रहे हैं।”

राधाकृष्णन की जीत के बाद जश्न 

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद एनडीए खेमे में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेताओं ने राधाकृष्णन को बधाई दी है। 

सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर जगदीप धनखड़ का पहला रिएक्शन